Home›Omg›
Ajab Gajab Rajasthan Churu Udsar Unique Village Where People Do Not Make Two Story House From 700 Years
Ajab-Gajab: भारत का शापित गांव, जहां 700 सालों से किसी ने नहीं बनवाया दो मंजिला घर
फिरकी टीम, नई दिल्ली
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 18 Mar 2023 12:25 PM IST
सार
मान्यता है कि 700 साल पहले मिले एक श्राप ने इस पूरे गांव के जीवन को बदल दिया। अभी भी इस गांव में लोग दो मंजिला घर बनवाने से डरते हैं।
इस गांव में 700 सालों से किसी ने नहीं बनवाया दो मंजिला घर
- फोटो : iStock
विस्तार
Ajab-Gajab: भारत के गांवों की हजारों कहानियां आज भी सुनने को मिलती हैं। देश की बड़ी जनसंख्या आज भी गावों में रहती है। हर गांव की अपनी अलग-अलग मान्याताएं और संस्कृति होती है। राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा गांव है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। जिले में सरदारशहर तहसील का उडसर गांव एक अजीबोगरीब वजह से जाना जाता है।
दरअसल राजस्थान के इस गांव में बीते 700 साल से किसी ने दो मंजिला घर नहीं बनवाया है। लोगों का कहना है कि इस गांव को श्राप मिला है कि अगर इस गांव में किसी ने दो मंजिला घर बनवाया तो उसके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस श्राप के पीछे की कहानी भी बेहद हैरान करने वाली है।
मान्यता है कि 700 साल पहले मिले एक श्राप ने इस पूरे गांव के जीवन को बदल दिया। अभी भी इस गांव में लोग दो मंजिला घर बनवाने से डरते हैं। बताया जाता है कि इस गांव में एक व्यक्ति रहता था जिसका नाम भेमिया था। उसे एक दिन पता चला कि गांव में चोर आए हैं।
गांव के लोगों के पशुओं को चोर लेकर जाने लगे। पशुओं का चुराता देख चोरों से भेमिया अकले ही लड़ गया। चोरों ने भेमिया को बुरी तरह घायल कर दिया और वह लहूलुहान हो गया। चोरों से बचने के लिए भेमिया अपने ससुराल चला गया और घर की दूसरी मंजिल पर छिप गया। चोरों ने पीछाकर उसे पकड़ लिया।
भेमिया के अलावा चोरों ने उसके ससुराल के लोगों को भी बुरी तरह पीटा। घायल होने के बाद भी भेमिया चोरों से भीड़ गया और अंत में चोरों ने भेमिया का गला काट दिया। इसके बाद भी भेमिया चोरों से लड़ता रहा और अपनी गांव की सीमा के पास आ गया। अंत में भेमिया का धड़ उडसर गांव में गिरा।
भेमिया की पत्नी को इस बात का पता चला, तो उसने क्रोध में आकर गांव वालों को श्राप दे दिया। उसने कहा कि इस गांव में कोई भी दो मंजिला घर बनवाया तो उसके परिवार का विनाश हो जाएगा। इस गांव में भेमिया का मंदिर बनाया गया और आज तक यहां पर किसी ने दो मंजिला घर नहीं बनवाया।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।