Home Panchayat Before Michelle The Story Of Barack Obama S Proposal To Sheila Miyoshi Jager

इस लड़की के लिए धड़कता था ओबामा का दिल, लिव इन में रहे, दो बार प्रपोज किया, लेकिन...

Updated Sat, 06 May 2017 06:54 PM IST
विज्ञापन
Before Michelle: The story of Barack Obama's proposal to Sheila Miyoshi Jager
विज्ञापन

विस्तार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जिंदगी का एक अनछुआ पहलू सामने आया है जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है। पूर्व राष्ट्रपति की जिंदगी पर लिखी गई किताब में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति मिशेल को जीवनसंगिनी बनाने से पहले लिव इन में रह चुके थे।
 
वाशिंगटन पोस्ट ने किताब की समीक्षा में कहा है कि डेविड जे गैरो द्वारा लिखी किताब ‘राइजिंग स्टार- द मेकिंग ऑफ बराक ओबामा’ में पहली बार शीला मियोशी जैगर नाम की महिला की कहानी साझा की गई है, जिन्हें ओबामा पसंद करते थे और उसके साथ वह शिकागो में रहते थे।

जैगर ने लेखक डेविड गैरो को बताया, ‘1986 की सर्दियों में जब हम मेरे माता-पिता के घर गए तो ओबामा ने मुझसे शादी करने के लिए कहा।’ 

समीक्षा के अनुसार, जैगर के माता-पिता को दोनों का साथ पसंद नहीं था। उनका मानना था कि जैगर की उम्र कम है।

उस समय वह 23 साल की थीं और ओबामा उनसे दो साल बड़े यानी 25 के थे।

बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे से प्यार करते रहे। बाद में जैगर को लगने लगा था कि ओबामा की राजनीतिक महत्वाकांक्षा दोनों के संबंधों के बीच आ रही है। ओबामा को भी यह एहसास हो रहा था कि उनका करियर राजनीति में है और वह भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश कर सकते हैं।

जैगर ने गैरो से कहा, ‘मुझे ठीक से याद है कि 1987 तक जब हमारे रिश्ते को एक साल हुआ था तो उन्होंने पहले ही राष्ट्रपति बनने पर अपना ध्यान लगा दिया था।’ जैगर ने कहा कि ओबामा ने हार्वर्ड लॉ स्कूल जाने से पहले जैगर से दोबारा शादी के बारे में पूछा था। ओबामा चाहते थे कि वह उनके साथ आएं। 

हार्वर्ड में एक साल पढ़ने के बाद ओबामा एक ख्यात स्थानीय कानून कंपनी में काम करने के लिए शिकागो आए। जहां वह मिशेल रोबिन्सन से मिले जो बाद में (1992 में हुई थी शादी) उनकी पत्नी और अमेरिका के प्रथम महिला बनीं। तब मिशेल उस कंपनी में काम करती थीं। जैगर ने गैरो से कहा, ‘मुझे हमेशा इसके बारे में बुरा लगता है।’ 

स्टोरी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूलें और कमेंट्स बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree