Home Panchayat Indian Political Leader S Family Expensive Wedding

इन राजनीतिक नेताओं के घर हुई धूम-धाम से शादी, खर्चा देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 12 Jul 2018 06:06 PM IST
विज्ञापन
expensive wedding India
expensive wedding India
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं किसी भी चीज का मिलन हमेशा रोमांच ही उत्पन्न करता है। इसी तरह से शादी हर इंसान की जिन्दगी का सबसे यादगार पल होता है जब वह किसी से मिलता-घुलता और जीवन के दूसरे पड़ाव में प्रवेश करता है तो वह रोमांचित हो जाता है। शादियां बहुत धूमधाम से होती हैं, लेकिन कुछ शादियों में ताम-झाम इतना जबरदस्त होता है कि देखने वाले दांतों दले उंगली दबा लेते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सभी अपनी शादी में दिल खोल के खर्च करते हैं लेकिन कुछ एक खर्चा छोटे-मोटे देशों के बजट के बराबर होता है। आपको मिलाते हैं, उन जोड़ियों से जिनकी शादी दुनिया की सबसे खर्चीली शादी मानी जाती है...  

बिहार के सबसे रसूखदार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने राज्य के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और राजद विधायक चंद्रिका रॉय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी की थी। इनकी भव्य शादी अलग-अलग कारणों से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही थी। हालांकि शादी पर खर्च किए गए पैसे की मात्रा ज्ञात नहीं है। इस शादी के बारे में बताया जाता है कि कानपुर के प्रसिद्ध भाटिया कैटर्स ने खाने की जिम्मेदारी संभाली थी। शादी में सात हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। बाहुबलि की थीम पर दुल्हे तेज प्रताप ने जयमाल पंडाल में एंट्री की थी तो दुल्हन ऐश्वर्या ने डोली में एंट्री की थी। शादी में पंडाल में फूलों के साथ जगह-जगह नींबू मिर्च भी टांगे गए थे ताकि किसी की नजर न लगे। इस शाही शादी में घोड़े, हाथी और भी कई तरह की चीजों को शामिल किया गया था। 

कर्नाटक के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक जनार्दन रेड्डी भाजपा के कद्दावर नेता हैं। रिपोर्टों के मुताबिक रेड्डी ने अपनी बेटी ब्रह्माणी रेड्डी की शादी पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। दुल्हन ब्रह्माणी की आभूषण अकेले 51 करोड़ रुपये से अधिक की थी। शादी में आमंत्रित मेहमानों को सोना मढ़वाया निमंत्रण कार्ड मिला था। दिलचस्प बात यह है कि यह शादी उस समय हुई थी जब पूरा देश नोटबंदी के कारण नकदी के संकट से जूझ रहा था। असाधारण रूप से भव्य शादी समारोह ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जनार्दन रेड्डी अवैध खनन के केस में तीन साल जेल में बिता चुके हैं। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सबसे छोटी बेटी केतकी की शादी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित फेसबुक मुख्यालय में काम करने वाले आदित्य कासखेडिकर से हुई थी। शादी समारोह में दस हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे। भारत की सबसे भव्य शादियों में से एक यह भी भाजपा सरकार के राजनयिक कदम के तुरंत बाद हुई थी। शादी समारोह में कई खास इंतजाम किए गए थे जिसका सिर्फ एक उदाहरण यह था कि नागपुर में शादी के स्थान पर यात्रियों को नौकायन करने के लिए पचास चार्टर्ड प्लेनों की व्यवस्था की गई थी। हालांकि गडकरी ने इस तरह की खबर को 'शरारती और गलत' कहकर खारिज कर दिया था। 

मार्च 2011 में हरियाणा के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जौनपुरिया की बेटी योगिता और दिल्ली के कांग्रेसी नेता कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर की शादी हुई थी। इस शादी में में लगभग 250 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। टीके की रस्म के दौरान दूल्हे को शगुन के तौर पर ढाई करोड़ रुपए दिए गए और लड़के के परिवार के 18 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए दिए गए थे। सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अपने दामाद ललित तंवर को पांच सीटों वाला हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया था। शादी में लगभग दो हजार बाराती शामिल हुए थे। सभी बारातियों को 11 हजार से लेकर 21 हजार रुपए, 30-30 ग्राम के चांदी के बिस्कुट व एक-एक सफारी सूट दिए गए। यह अपने आप में बेटी की सबसे महंगी और भव्य शादी का रिकॉर्ड है। 

जन अधिकार पार्टी के मुखिया और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पूर्णिया के गुरुद्वारे में पप्पू यादव की शादी कांग्रेस नेता और बिहार के सुपौल से सांसद रंजीत रंजन से हुई थी। 6 फरवरी 1994 को पूरा पूर्णिया शहर इन दोनों की शादी का गवाह बना था। बिहार के दबंग सांसद पप्पू यादव से प्रेम विवाह करने वाली रंजीत रंजन की शाही शादी में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया था। बताया जा रहा है कि रंजीत रंजन का पूरा परिवार एक चार्टेड प्लेन से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जलंधर से पूर्णिया पहुंचा था। खास बात यह है कि रंजीत रंजन ने शादी में फिजूलखर्ची को लेकर एक एक प्राइवेट मेंबर बिल तैयार किया था। इस बिल में कहा गया था कि अगर कोई पांच लाख रुपये से अधिक की राशि शादी समारोह पर खर्च करता है तो उसपर 10 प्रतिशत कर लगाया जाये और यह पैसा गरीब लड़कियों की शादियों पर खर्च किया जाना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree