Home Panchayat Know About Atal Bihari Vajpayee Favorite Film And Actress

विपक्ष को अपनी बातों से नानी याद दिलाने वाले अटल जी इस हीरोइन के सामने हो गए थे चुप

टीम डिजिटल, फिरकी Updated Thu, 16 Aug 2018 01:41 PM IST
विज्ञापन
atal bihari vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी,
atal bihari vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी,
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय राजनीति में चुनिंदा लोग ही हैं जिन्हें सार्वजनिक जीवन में नाम के बाद 'जी' का सम्मान मिला हो। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और कवि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के आगे भी 'जी' लगा हैं। उम्र के आखिरी पड़ाव पर खड़े अटल जी की हालत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली के एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अटल जी सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री नहीं बल्कि अपने दौर के लोकप्रिय नेता और  प्रभावी कवि भी रहे हैं। फिल्मों से भी उनका खास नाता रहा है। 

अपनी बातों से विपक्ष को नानी याद दिलाने वाले अटल जी की बोलती एक बॉलीवुड हीरोइन के सामने बंद हो गई थी। हालांकि इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं होता है क्योंकि बातों की जादूगरी में अटल जी का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है। लेकिन जब ये बात खुद एक हीरोइन बताएं तो यकीन करना पड़ता है। 

वो हीरोइन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हैं। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके बहुत बड़े फैन थे। ये बात उन्हें खुद भी नहीं पता थी। लेकिन एक वाक्ये के बाद जब पता चला तो हेमा मालिनी की खुशी का ठिकाना नहीं था। 
 
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि वो अपने भाषणों में बाजपेयी जी का जिक्र करती थीं लेकिन कभी मिली नहीं थी। अपने पदाधिकारियों से उन्होंने मिलवाने का आग्रह किया। पदाधिकारी उन्हें अटल जी के पास मिलवाने के लिए ले गए। मुलाकात के बाद हेमा मालिनी को महसूस हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी कुछ हिचकिचा रहे थे। मीटिंग के बाद हेमा मालिनी ने अधिकारियों ने उनके दफ्तर में काम करने वाली एक महिला अधिकारी से पूछा कि अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे थे? क्या उन्होंने महिलाओं से बात करने में परहेज है। 

इस पर महिला अधिकारी ने बताया कि अटल जी हेमा मालिनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हमेशा आपकी फिल्में देखा करते हैं आज सामने देखकर हिचकिचा गए थे। शायद इसी लिए ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। 

हेमा मालिनी ने बताया कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई।  कि अटल जी को मेरी फिल्म सीता और गीता बहुत पसंद है। इस फिल्म को वाजपेयी जी ने 25 से ज्यादा बार देखा था। 1972 में हेमा मालिनी की रिलीज हुई इस फिल्म में उनका डबल रोल था। रमेश सिप्पी ने इसका निर्देशन किया था। हेमा मालिनी के अलावा इस फिल्म में संजीव कुमार अहम भूमिका में थे।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree