Home Panchayat Man Used Bi Cycle For His Marriage To Gave Message About Save Environment

चर्चा में है साइकिल वाली बारात, पढ़कर आप भी पीठ थपथाएंगे

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Thu, 19 Apr 2018 01:22 PM IST
विज्ञापन
Barat
Barat
विज्ञापन

विस्तार

आपने अभी तक शादी और दूल्हे को लेकर कई किस्से सुने होंगे। किसी में दूल्हा हैलिकॉप्टर से जा रहा है तो किसी किस्से में शून्य दहेज के साथ शादी हुई। लेकिन अब इस फेहरिस्त में एक और नया किस्सा जुड़ गया है। 

अब एक पर्यावरण प्रेमी ने अपनी शादी के दौरान एक मिसाल पेश की। वह दूल्हा बनकर साइकिल से बारात लेकर गया। इतना ही नहीं उसने शादी में होने वाली फिजूलखर्ची और बर्बादी रोकने के लिए भी संकल्प लिया। मामला इलाहाबाद का है। 
इस दूल्हे का कहना था कि पर्यावरण की हालत दिन ब दिन बेकार होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां हैं। पर्यावरण को बचाने के वैसे तो कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मैंने अपनी ओर से ये छोटा सा प्रयास किया है।

बता दें कि इलाहाबाद के सोरांव तहसील के अलावलपुर गांव के रहने वाले जावेंद्र कुमार की शादी प्रतापगढ़ के मानधाता के इब्राहिमपुर गांव के भोला की बेटी चंदा देवी के साथ तय हुई थी। साइकिल से बारात ले जाने का आइडिया पर्यावरण सेना नाम से एनजीओ चलाने वाले अजय क्रांतिकारी का था।

जिसके बाद दोनों परिवारवालों को समझाया और वे इसके लिए राजी भी हो गए। इसके बाद अजय ने अपने नेतृत्व में समाज के सभी लोगों को साइकिल से बारात चलने को कहा। सभी बाराती दूल्हे के साथ इब्राहिमपुर तक गए और शादी में हिस्सा लिया। पर्यावरण के लिए अच्छा संदेश देने के साथ ही यह शादी दहेज के बिना संपन्न हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree