Home Panchayat Satire Reader Gives Suggestion To Editor

जब लेखक को मिली एक पाठक की धमकी, पढ़ें मजेदार व्यंग्य

मोहनलाल मौर्य Updated Sun, 29 Jul 2018 12:47 PM IST
विज्ञापन
Phone Call
Phone Call
विज्ञापन

विस्तार

“मैं यह सोच-सोचकर कोमा में हूं कि अगर सारे पाठक ऐसे ही लेखकों को धमकाने लगे, उन्हें सच का आईना दिखाने लगे तो हम लेखकों का क्या होगा?” 

मुझे मोबाइल पर किसी ने धमकी दी है। धमकी दी है, तो अंजाम भी देगा। सोचा पुलिस को इत्तला कर दूं, क्योंकि ‘जान है तो जहान है।’ बिना समय गवाए पुलिस थाने पहुंच गया। थानेदार साहब से घबराते हुए बोला, ‘साहब! अब आप ही कुछ कीजिए। वरना जिंदगी की पिच पर बिना रन लिए ही आउट हो जाऊंगा।’ यह सुनकर थानेदार साहब ने कहा कि आखिरकार हुआ क्या है। 

मैं बोला, ‘साहब! सुबह-सुबह भगवान का स्मरण कर रहा था। तभी मोबाइल थरथराया। कॉल रिसीव की, स्मरण मरण में बदल गया।’ 
‘अच्छा तो पहले यह बताओ कि तुम करते क्या हो?’ 
‘साहब! मैं तो एक अदना सा-लेखक हूं। यदा-कदा लिखता हूं। पत्र-पत्रिकाओं में लगभग रोज छपता हूं।’
‘यदा-कदा लिखते हो तो रोज कैसे छपते हो।’ 

‘साहब! वह क्या है कि सप्ताह में एक रचना लिखता हूं और वही किसी न किसी अखबार में रोज सप्ताह भर छपती रहती है। 
‘जरूर तुम्हारी संपादकों से सांठगांठ होगी।’ 
‘नहीं साहब! सांठगांठ नहीं है। 'किसी लेख-वेख में उल्टा-सीधा तो कुछ नहीं लिखा न।’ 
‘साहब! लेख तो मैं लिखता ही नहीं हूं।’ थानेदार साहब झुंझलाते हुए बोले, ‘अबे तो तूने अभी कहा न, मैं लेखक हूं। लेखक लेख नहीं लिखता तो और क्या लिखता है? ‘साहब मैं तो ‘व्यंग्य’ लिखता हूं।’ 

‘तो किसी व्यंग्य में उल्टा-सीधा लिख दिया होगा।’ 
‘साहब! व्यंग्य सीधा-सीधा थोड़े ही लिखा जाता है। व्यंग्य तो उल्टा-सीधा ही लिखा जाता है।’
‘जरूर तूने सरकार के खिलाफ व्यंग्य कसा होगा।’ 
‘नहीं साहब!’ ‘तो किसी राजनेता के खिलाफ...या किसी भू-माफिया के खिलाफ... या किसी डॉन या चोर-उचक्के के खिलाफ...।’  ‘नहीं साहब!’ 
‘नहीं साहब! व्यंग्य तो विसंगतियों पर लिखा जाता है।’ 
‘तो तुझे अभी मैंने जो बताया, उनमें विसंगतियां नहीं दिखतीं?’

‘दिखतीं हैं न साहब!’ ‘तो लिखता क्यों नहीं?’ ‘लिखता हूं न साहब!’ खैर छोड़। यह बताओ धमकी देने वाले ने क्या कहा था?’
‘साहब! ठीक से याद नहीं, पर इतना जरूर याद है कि उसने यह कहा था कि अपने मन के मुताबिक मतकर वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।’
थानेदार साहब ने अपने मुखबिर को सूचित किया। एक घंटे बाद मुखबिर ने धमकी देने वाले का नाम, पता बता दिया। थानेदार साहब ने उससे बात की और मुझसे कहा, ‘यह तुम्हारा प्रिय पाठक है। लो इससे बात करो।’ 

मैंने फोन लिया, ‘हैलो...लेखकजी मैंने धमकी नहीं हिदायत दी थी कि तुम जब भी लिखते हो अपना ही रोना रोते रहते हो। कभी हमारी भी सुन लिया करो। रोजी-रोटी, रोजगार, महामारी, महंगाई, भ्रष्टाचार की बात कर लिया करो। हमारे गांव में पानी नहीं, बिजली नहीं, सड़क नहीं। गरीबी, भुखमरी तथा बेरोजगारी से जनता त्रस्त और सरकार मस्त है। लेकिन तुम तो पुरस्कार के लिए लड़ते हो। कलम को संगीन बनाओ तो ही असर करती है।’ कहकर उसने फोन काट दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree