Home Panchayat These Fake Post Trending On Social Media During Bharat Bandh Protest

दंगों के नाम पर सोशल मीडिया ले रहा है आपकी Firkee,चेक करें आप भी तो नहीं फंसे इन झूठे दावों में

Updated Wed, 04 Apr 2018 04:35 PM IST
विज्ञापन
bharat bandh
bharat bandh
विज्ञापन

विस्तार

एससी एसटी एक्ट का एक आंदोलन दलित संगठनों द्वारा सड़कों पर चलाया गया और दूसरा आंदोलन सोशल मीडिया पर। सड़कों पर लगी आग के नुकसान का आंकलन तो किया जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर जो आग लगाई जा रही है उसकी भरपाई मुश्किल है, क्योंकि इनका फायदा हर विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी सहलूयित के हिसाब से लिया जाएगा। पर्दे के पीछे तमाम लोग सांप्रादायिक हिंसा की आग को हवा देने के लिए फेक न्यूज फैला रहे हैं। फेक खबरों को इस तरह से वायरल किया जा रहा है कि बड़े-बड़े डिग्रीधारी इनके झांसे में फंस रहे हैं तो आप भी जान लें कि यह दावे झूठे हैं। 


 
आंदोलन के दौरान लोगों को भड़काया गया कि आरक्षण खत्म करने के आदेश दिए गए हैं। कई मीडिया हाउस की रिपोर्ट में सामने या कि आंदोलनरत उत्पातियों को पता ही नहीं था कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत बदलाव करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के बजाय जांच के आदेश दिए थे। आरक्षण खत्म करने के अभियान को सोशल मीडिया पर इस तरह फैलाया गया था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। 

 
लोगों को फंसाने के लिए सिर्फ आंदोलन के पक्ष में ही फेक न्यूज का जाल फैलाया नहीं गया था। बल्कि आंदोलन के खिलाफ भी वैसा ही कुछ होता किया गया था। अगर आप भी सोशल मीडिया पर समय व्यतीत करने वाले इंसान हैं तो आपकी नजर भी पड़ी होगी, जहां एक बच्ची के सिर पर चोटें आई हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर की है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को कभी हापुड़ तो कभी बांसवाड़ा की बताकर वायरल किया जा रहा था। 

 
भारत बंद के दौरान हनुमान जी की फोटो के अपमान का एक वीडियो खूब शेयर किया गया। दरअसल यह वीडियो दक्षिण भारत में 27 मई 2017 को हुए प्रदर्शन का है। इस वीडियो का भारत बंद से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस वीडियो को खूब शेयर किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree