Home Panchayat Venezuela President Made Controversial Statement

एक देश जो है भुखमरी की राह पर, वहां के राष्ट्रपति छह बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 06 Mar 2020 10:54 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

एक देश जो भुखमरी की कगार पर है। एक देश जहां से लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ रहा है। उसी देश के राष्ट्रपति ने एक ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है कि आपको जानकर हैरानी होगी। हम बात कर रहे हैं वेनेजुएला की, जहां लोग बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं वहां के राष्ट्रपति ने हर महिला को छह बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।  
भयंकर आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने अजीबोगरीब बयान के चलते चर्चा में हैं। निकोलस मादुरो ने अपने देश की महिलाओं से अपील की है कि वो कम से कम 6 बच्चे पैदा करें। इस अपील के पीछे राष्ट्रपति का तर्क है कि इससे वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
निकोलस टेलीविजन पर प्रसारित एक कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाए जा रहे बर्थ प्रोग्राम का प्रचार कर रहे थे। कार्यक्रम में निकोलस ने एक महिला को कहा, 'ऊपर वाला आपको देश के लिए छह लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दे।' सभी महिलाओं को छह बच्चे पैदा होने तक जन्म देते रहना चाहिए। अपनी मातृभूमि को बढ़ने दें।'
युवाओं के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के संस्थापक ऑस्कर मिस्ले ने कहा, 'देश को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना, देश के राष्ट्रपति की तरफ गैरजिम्मेदाराना रवैया है। जबकि यहां बच्चों की जिंदगी की कोई गारंटी भी नहीं है।'
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, देश के आर्थिक पतन और राजनीतिक विभाजन के कारण, 2015 के बाद से 45 लाख से अधिक लोगों को वेनेजुएला से पलायन करना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोगाम ने हाल ही में कहा था कि वेनेजुएला की आबादी का लगभग एक तिहाई अपने खान-पान के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree