Home Panchayat Weird Kind Of Cheating In Gujarat School During English Hindi And Sanskrit Paper

नकल के इस मामले ने गुजरातियों की नाक कटवा दी, यूपी-बिहार वालों में खुशी का माहौल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 07 Jun 2018 01:02 PM IST
विज्ञापन
Cheating in exam
Cheating in exam
विज्ञापन

विस्तार

बात नकल की होती है लोग यूपी बिहार वालों की तरफ देखने लगते हैं। दुनिया वालों को लगता है कि सिर्फ इन्हीं राज्यों के एग्जाम में  टेपा-टेपी की प्रथा चलती है। लोग भूल जाते हैं कि राज्य कोई भी हो, नकल एक कॉमेन फैक्टर है। गुजरात वालों ने तो विकास की तरह ही एग्जाम में भी नकल का एक अपना मॉडल बना दिया है। जिसे तोड़ने की जुर्रत कोई नहीं करेगा। ये बात अलग है कि गलती से रिकॉर्ड टूट जाए तो कहा नहीं जा सकता है। 

बचपन से स्कूल में सिखाया जाता गया है कि नकल के लिए अकल की जरूरत होती है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जिसके पास अकल ही नहीं है उसे ये सब मुहावरा क्या समझ आएगा। गुजरात के स्कूल में सामूहिक नकल का एक ऐसा मामला सामने आया है कि अगर टीचर आंख बंद करके भी कॉपी चेक करता तो भी पकड़ लेता। नकल के मामले में इतना गैरजिम्मेदाराना रवैया देखकर आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी। 

गुजरात बोर्ड में पंचमहल जिले के अंतर्गत आने वाले कवाली सेंटर में 96 बच्चों ने नकल के मामले में एक साथ इतिहास रच दिया। एग्जाम में माय बेस्ट फ्रेंड पर निबंध लिखने का काम दिया गया था। सभी बच्चों ने निबंध लिख दिया। लेकिन दिक्कत ये हो गई कि सभी 96 बच्चों का एक ही बेस्ट फ्रेंड था। कॉपी चेक करने वाले टीचर को थोड़ा अटपटा लगा, रमेश, महेश, मनीष, दीपक... कोई भी हो सकता था। पूरा स्कूल एक ही बच्चे का बेस्ट फ्रेंड कैसे हो सकता है। मामले की शिकायत हुई, शिकायत पर पड़ताल और पड़ताल में सामूहिक नकल का मामला सामने आया। 

मास्टर साहब ने कोशिश करते हुए स्कूल की कॉपियों में विक्रम की कॉपी भी खोजने की कोशिश की। उन्हें लगा कि क्या पता ये लड़का किसी नेता-परेता का बच्चा हो। लेकिन स्कूल में इस नाम का कोई बच्चा नहीं था। हिंदी और संस्कृत में भी बच्चों का ऐसा ही रवैया था, पूरा स्कूल एक ही जैसी गलती करता था। 
 
बोर्ड वालों को रहाइश नहीं हुई, सोचा कि इन बच्चों को बुला लिया जाए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हुआ भी वैसा ही, बच्चों को जब बुलाकर सवाल जवाब किए गए तो अंग्रेजी के निबंध की बात तो छोड़िए, बच्चे अपना नाम नहीं लिख रहे थे। गुस्से से तमतमाए अधिकारियों ने 2-3 साल के लिए एग्जाम नहीं देने की सजा दी है। टीचरों की भी लिस्ट बनाई जा रही है, नपेंगे जल्दी वो भी। 
गुजरात के लोगों में जहां इस खबर से गुस्सा है तो वहीं यूपी बिहार के लड़कों में राहत है। उनका मानना है कि चलो किसी ने तो हमारा रिकॉर्ड तोड़ा। कब से बिना प्लास्टर वाली दीवार पर टंगे लड़कों की फोटो वायरल की जा रही थी। अब नकल की बात होगी तो कम से कम गुजरात के मॉडल की बात की जाएगी। वैसे गुजरात के मॉडल की चर्चा सुनाई देगी कुछ दिनों बाद, सुना है चुनाव होने वाले हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree