Home Photo Gallery Fun People Saves Bear S Life Whose Neck Stuck In Bucket

धातु के डिब्बे में फंसी गर्दन के साथ बदहवास हालत में सड़क पर पहुंचा भालू, उसके बाद जो हुआ वो...

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 06 Nov 2018 03:24 PM IST
विज्ञापन
Bear
Bear
विज्ञापन

विस्तार

इंसानों को बचपन से ही समझाया जाता है कि जिस चीज से आपको मतलब नहीं उसे छूना नहीं है। बावजूद इसके बचपन हम सब कोई न कोई ऐसी हरकत कर ही देते हैं। जिससे न सिर्फ हम परेशान होते हैं बल्कि हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक भालू के साथ हुआ। घटना 2014 की है लेकिन एक बार फिर से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी बहस भी तेज हो रहा है।  
 

घटना के मुताबिक किसी तरह एक भालू की गर्दन धातु के डिब्बे के अंदर फंस गई। डिब्बे में फंसी अपनी गर्दन लेकर वो कई दिनों तक रिहायशी इलाकों में घूमता रहा। कई लोगों ने मदद करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। फिर सोशल मीडिया बकट बियर कैंपन चला। जहां लोगों ने भालू बचाने की अपील करनी शुरू कर दी। भालू बचाने की कोशिश में कुछ लोग सामने आए। 

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग उस इलाके में पहुंचे जहां भालू बदहवास हालत में घूम रहा था। कई दिनों से खाना नहीं मिलने की वजह से वो कमजोर भी हो गया था। लोगों ने भालू को ढूंढा और उसके गले में फंसी बाल्टी और डिब्बे को निकालने की कोशिश की। 

जानवर हो या इंसान, विपरित परिस्थितियों में वह किसी पर भरोसा नहीं कर पाता है। भालू के साथ भी ऐसा ही हुआ। जो लोग उसे बचाने के लिए आए थे, उनको करीब पाते ही भालू आक्रमक होकर इधर उधर भागने लगा। किसी तरह भालू पर काबू पाया गया और बड़ी मुश्किल से उसके गले में फंसे डिब्बे को काटा गया। इसके बाद आजाद भालू बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं वहां से निकल गए। 

इस मिशन में लगे लोगों के चेहरे पर  भालू को आजादी दिलाने की खुशी साफ देखी जा सकती हैं। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। जिसे आप नीचे बटन क्लिक करके देख सकते हैं।     


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree