Home Photo Gallery Omg Japan Trains Stopped Because Of Tiny Insect

एक छोटे से कीड़े के कारण रुक गईं जापान की कई ट्रेनें,12 हजार यात्रियों को हुई देरी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 25 Jun 2019 10:59 AM IST
विज्ञापन
tiny insect stop japan train
tiny insect stop japan train - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जापान की ट्रेनों ने समय को लेकर जहां दुनिया में अपना नाम कमाया है तो वहीं इन दिनों इसी ट्रेन सेवा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। इतने बड़ी सेवा को प्रभावित करने वाला एक छोटा सा घोंघा जिसे जापान ने ट्रेन की बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिसके चलते जापान की दर्जनों ट्रेनें रोक गईं और 12 हजार यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हो गई। 

यह बात एक हफ्ते पहले की है जब दक्षिणी जापान की रेल सेवा में देरी हो गई थी। इस बात का पता लगाने के लिए जब जांच की गई तो बड़ा ही अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया, देरी के कारणों की जांच सामने आई तो पता चला की इसके लिए एक घोंघा जिम्मेदार ठहराया गया है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, वह यह तो नहीं कह सकते कि ऐसा पहली बार हुआ है, लेकिन यह घटना अनूठी जरूर है।

 
दरअसल 30 मई को बिजली आपूर्ति बाधित होने से क्युशु रेलवे कॉर्पोरेशन की सेवा में बाधा उत्पन्न हो गई थी। इस वजह से कंपनी को मजबूरन 26 ट्रेनों सहित दूसरी सेवाओं को निरस्त करना पड़ा था। वहीं, कुछ ट्रेनें देरी से चली थी। इस घटना के चलते कई स्टेशनों पर असमंजस और अव्यवस्थता की स्थिति बन गई। 
कंपनी के प्रवक्ता की मानें तो बिजली आपूर्ति में आई बाधा के लिए जो जिम्मेदार है उसका पता चल गया है। पहले हमें लगा था कि उसके अंदर कोई जिंदा कीड़ा है, लेकिन वह एक मरा हुआ घोंघा निकला। जापान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक बिजली उपकरण में शॉर्ट सर्किट करने के बाद वह घोंघा भी मारा गया।

 
अधिकारी के मुताबिक वह यह तो नहीं कह सकते कि ऐसा पहली बार हुआ है लेकिन घटना उनके लिए अनूठी जरूर है। अधिकारीयों ने बताया कि आज से पहले कभी भी हमें घोंघे के साथ कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इसी तरह के दूसरे उपकरणों की भी जांच की गई है, लेकिन उनमें घोंघे की मौजूदगी नहीं पाई गई।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree