चाय की लत के बारे में तो आपने तो आप सभी को पता होगा, जिस किसी को यह लत लग जाती है उसको दिन बगैर चाय के शुरू नहीं हो सकता लेकिन जरा आप सोचिए किसी घोड़े को अगर ये लत लग जाए तो?जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है इंग्लैंड के मर्सीसाइड पुलिस के पास एक ऐसा ही घोड़ा है।