Home Trending Baba Aaramdev Discourse Whatsapp And Social Media Trending Jokes

बाबा आरामदेव के प्रवचन: ज्यादा चक्कर में न पड़ो, जैसे हो ठीक हो!

Updated Mon, 31 Jul 2017 08:55 PM IST
विज्ञापन
baba aaramdev discourse: Whatsapp and Social media trending jokes
विज्ञापन

विस्तार

यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे।

बाबा आरामदेव के अनमोल वचन


दूध पीने से शरीर का विकास होता है..
तो बिल्ली आज भी वर्षों से ऐसी ही क्यों है.. 
😜😜
2- walking  करने से चर्बी कम होती है..
तो हाथी का वज़न कम कहाँ हुआ..
😜😜
3- तैरने से शरीर स्लीम होता है.. 
तो व्हेल मछली पतली हो गई होती.. 
😜😜
4- रोज़ जल्दी उठने से समृद्धि घर में आती..
तो पेपर बाँटने वाले BMW में घूमते..
😜😜
5- आप भी ज्यादा चक्कर में मत पडो़, जैसे हो ठीक हो..

😃😃बाबा रामदेव का छोटा भाई *आरामदेव* ....😃😃

----------------------------------

इस मैसेज का मोदी जी से लेना-देना नहीं है!

 😝😝😝😝

बाप - बच्चो, जो रात में खाना नही खायेगा उसे 5₹ मिलेंगे।

सब 5₹ लेके सो गये।

सुबह बाप बोला -
जो 5₹ देगा उसे ही नाश्ता मिलेगा।
इसका मोदी जी से कोई लेना-देना नहीं है 

😂😂😂
------------

ये बिल्कुल नया है


👩.पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं

👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए । 
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी 
.
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? 
जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
''आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।''
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में : अच्छा हुआ..ससुरे ने नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ....
😊😂😜
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree