Home Trending Eggs Thrown And Punches Blown At Pakistan Rail Minister Sheikh Rasheed In London

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में हमला, पहले अंडा बाद में चला जनता का डंडा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 23 Aug 2019 04:21 PM IST
विज्ञापन
Pakistan rail minister sheikh rashid
Pakistan rail minister sheikh rashid - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सबसे ज्यादा दुखी पाकिस्तान ही है। पूरी दुनिया में लतियाये जाने के बाद भी इनके जोश ने तो भइया लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इमरान खान तो एक-एक कर के भारत से सारे रिश्ते ही तोड़ने में लगे हैं। अब जब इमरान खान ये सब कर रहे हैं, तो उनके रेल मंत्री पीछे कैसे रह सकते हैं? माहौल की गर्मजोशी और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए मंत्री साहब ने भारत को परमाणु युद्ध तक की धमकी दे डाली थी। इसी मंत्री ने भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करने का एलान भी किया था। 

अब इन्हीं के उपर लंदन में हमले की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन में गुरुवार को पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद की जमकर पिटाई हुई, उनके ऊपर लात घूंसे और अंडे की जमकर बारिश हुई। इससे पहले कि शेख रशीद के साथ मौजूद लोग कुछ ऐक्शन ले पाते, उनके ऊपर घूंसों और अंडों की बौछार करने वाले मौके से फरार हो गए। 
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद लंदन के एक होटल में पुरस्कार समारोह से बाहर निकल रहे थे, तभी उन पर ये हमला हुआ। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गनाइजेशन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

 
पीपीपी यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने एक बयान जारी कर कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree