Home Trending Twitter Account Block Because Of Mosquito

एक मच्छर ने बंद करवा दिया इस शख्स का Twitter अकाउंट, पढ़ें पूरी खबर

Updated Fri, 01 Sep 2017 02:56 PM IST
विज्ञापन
mosquito
mosquito
विज्ञापन

विस्तार

सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐसा सच में हुआ है। एक शख्स का ट्विटर अकाउंट मच्छर की वजह से बंद हो गया। कमाल तो तब हुआ जब उस शख्स का दूसरा अकाउंट भी बंद कर दिया गया क्योंकि उसने अपने पहले अकाउंट के बंद होने का कारण ट्विटर वालों से पूछा था। मामला जापान के एक यूजर का है।@nemuismywife नाम के ट्विटर हैंडल ने 20 अगस्त को एक ट्वीट करते हुए मच्छर की फोटो डाली। उसने मरे हुए मच्छर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि जब मैं आराम से टीवी देख रहा था तो तुम कहां से आ गए। अब मरो (वैसे तुम तो पहले ही मर चुके हो)। 
 


इस पोस्ट के बाद उसे ट्विटर से मैसेज आता है कि आपका अकाउंट फ्रिज कर दिया गया है और इस अकाउंट को दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ट्विटर यूजर भी कहां मानने वाला था, उसने दूसरा अकाउंट बनाया और ट्विटर से पूछा कि आपकी किस पॉलिसी के तहत मच्छर मारना गलत है, क्या मेरा अकाउंट मच्छर मारने की वजह से ही ब्लॉक किया गया। 

यूजर के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया लेकिन कमाल तो तब हो गया जब यूजर के दूसरे अकाउंट को भी डिलीट कर दिया गया। दरअसल ट्विटर ने कुछ की-वर्ड्स को ब्लॉक किया है और उसी पॉलिसी के तहत अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया। मामले को लेकर ट्विटर की काफी किरकिरी हुई है। वैसे हमारे हिंदुस्तान में की-वर्ड से ज्यादा खतरनाक मच्छर माने जाते हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree