Home Trending Whatsapp And Social Media Trending Jokes On Netaji

जब बड़े बाप के बिगड़े बेटे ने पूछा, 'लड़की को तंग करने पर कौन सी धारा लगती है' !

Updated Wed, 09 Aug 2017 10:31 AM IST
विज्ञापन
जोक्स
जोक्स
विज्ञापन

विस्तार

बात तो सही है 


दूध पीने से शरीर का विकास होता है..
तो बिल्ली आज भी वर्षों से ऐसी ही क्यों है.. 
 
2- walking  करने से चर्बी कम होती है..
तो हाथी का वज़न कम कहाँ हुआ..
 
3- तैरने से शरीर स्लीम होता है.. 
तो व्हेल मछली पतली हो गई होती.. 
😜😜
4- रोज़ जल्दी उठने से समृद्धि घर में आती..
तो पेपर बाँटने वाले BMW में घूमते..
 
5- आप भी ज्यादा चक्कर में मत पडो़, जैसे हो ठीक हो..

बाबा आरामदेव
 

अदालत सुबूत मांगती है ​


कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस 
पर सुनवाई चल रही थी :

जज : क्या    सबूत  है ... , की   तुम
          कार  धीमे  चला  रहे  थे ... ?

आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी  को
     लेने  अपने  ससुराल जा रहा था ...।

जज : रिहा कर दो इस मासूम को ...।
 

ऐसे नवाब नहीं देखे होंगे आपने

नवाबी नज़ाक़त

नवाब साहब लखनऊ लौट कर ट्रेन से उतरे और दो कुलियों को आवाज़ दी।

कुली आये।
पूछा : "नवाब साहब, सामान कहाँ है?"

नवाब साहब : "ये लीजिये, पकड़िये हमारी छड़ी।"

😂😜

"और मैं क्या पकड़ूँ?" , दूसरे कुली ने पूछा।

नवाब साहब ने सीरियस होकर उसे फटकारा :- "मियां, मेरा टिकट क्या आपके वालिद पकड़ेंगे?"

😂😜

नेता जी सुधर जाइए...

थानेदार जी, किसी लड़की को तंग करने पर कौन सी धारा लगती है

थानेदार- पहले ये बता कि लड़का किसका है।😛

 

वो देवता था भाई...


लडकियाँ 97% लाने पर :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता
उसका ? 
.
लड़के 38% लाने पर :
.
.
.
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था,
भाई...!! 
 

दर्जनों लाइक आ चुके हैं ​


पति:- सब्जी आज ठीक नहीं बनी है!!

पत्नि:- चुप चाप खा लो इसी सब्जी को Facebookपे 61 लोगों ने लाइक किया है और 25 लोगों ने तो कॉमेंट में यम्मी भी लिखा है

आपके नखरे ही अलग है 
 

बचपन से ही शौक था​


अच्छा इन्सान बनने का.....।।




बचपन खतम , 
शौक खतम...।।
 

फैक्ट ऑफ लाइफ


पति चाहे कितना ही खर्च कर दे.......

पत्नी "थैंक यू" दुकानदार को ही बोलेगी
 

क्या खूब कही


आजकल पेड पर लदे आम खुद ही मजबूरी में नीचे गिरने लगे है...क्योंकि

आम को भी पता है  पत्थर मारने वाला बचपन अब मोबाईल  में व्यस्त है...
 

मैं कोर्ट तक जाऊंगा


एक बार ये तीन तलाक
वाला मामला सुलट जाए....

मैं ये सात जन्मों वाले लफड़े को संयुक्त राष्ट्र संघ तक ले
जाने वाला हूं...
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree