Home Bollywood How Srk And Other Bollywood Celebs Reacted To The 500 And 1000 Rupees Not Ban

शाहरुख़ खान ने क्या कहा नोट बैन पर?

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 11 Nov 2016 12:23 PM IST
विज्ञापन
शाहरुख़
शाहरुख़ - फोटो : zee
विज्ञापन

विस्तार

मंगलवार, 8 नवंबर की शाम प्रधानमंत्री ने शाम में देश के नाम एक संदेश दिया। संदेश आया और सरकार का एक बड़ा फैसला लोगों के सामने था। 500 और 1000 के पुराने नोट तत्काल प्रभाव से बंद। पूरे देशभर में हड़कंप का माहौल। कहीं लोग थोड़ी परेशानी को मान के मन ही मन खुश। और इसी देश में एक ऐसी कम्युनिटी भी थी। जो भयानक बौखलाई हुई थी। वैसे लोग जिनके पास अनाप-सनाप बेहिसाब पैसे खुद के पास पड़े थे। लाज़मी था। 

लेकिन पूरे देशभर से मिला जुला के लगभग एक सा ही रिएक्शन था। राजनीति से परे। फिर कुछ पार्टियों के अपने-अपने बयान। लेकिन हमें चिलमन से क्या लेना। इन सब के बाद हिंदुस्तान में एक तबका और भी है जो देशभर के लोगों के इंटरेस्ट का है। वो है बॉलीवुड। जहां जा कर हर कोई हीरो बनना चाहता है। इन लोगों ने भी नोट बैन पर कुछ कहा है। क्या कहा है? आइए बताते हैं... 

शाहरुख़ खान 


शाहरुख़ ने ट्वीट में लिखा... दूरदर्शी, बहुत जबर। और पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग। इंडिया के इकोनॉमी को बहुत फायदा होगा। शानदार प्रयास मोदी जी। 
 


स्वयं रजनीकांत

प्रधानमंत्री के इस फैसले की तारीफ करने वाले सबसे शुरूआती लोगों में। इन्होंने ने भी ट्वीट किया।

 


रजनीकांत ने अपने ट्वीट में लिखा...हैट्स ऑफ मोदी जी! नए हिंदुस्तान का जन्म हो गया है. जय हिंदी! 


कमल हासन

 

इन्होंने लिखा... सलाम मिस्टर मोदी, इस फैसले का हर जगह स्वागत होना चाहिए। और सबसे ज्यादा उनलोगों में जो पूरी मेहनत से टैक्स पे करते हैं। 


ऋषि कपूर


मोदी जी, बॉल स्टेडियम के बाहर! मजा आ गया। और कोई तरीका नहीं था। डीमोनेटाईज़ेशन के सिवा और कोई उपाय ही नहीं था। मुबारक हो! 


धनुष 


ससुर जी के बाद दामाद जी भी आ ही गए। उन्होंने भी लिखा... शानदार कदम मोदी जी! ऐतिहासिक! बहुत सम्मान। जय हिंद! 


इन सब के बाद और भी दुसरे कलाकारों ने भी खूब जम के इस कदम की तारीफ की। सोनाक्षी सिन्हा ने भी कहा कि मैं कोई इकोनॉमिस्ट नहीं हूं। मुझे नहीं पता इससे क्या होना है। लेकिन उन्होंने जो भी किया है वो अच्छी नियत से ही किया है। 

विद्याबालन ने भी खूब तारीफ की। मिला जुला के इन जनरल अगर देखें तो लोगों ने तारीफ ही की है। आम आदमी भी खुश ही थे। कम से कम तब तक जब तक कि उन्हें घंटों लाइन में लगना नहीं पड़ा। लाइन में लगते ही उनको 10 तरह की प्रॉब्लम दिखने लगी। अब आगे देखते हैं क्या असर होता है। इस फैसले का। कला धन तो स्विस बैंक से वापिस आ ही गया। मुबारक हो! 

Firkee.in बातें जो जान लेना जरूरी हैं! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree