Home News First Salary Of Bollywood Actors

आपको पता है इन स्टार्स ने अपनी पहली सैलरी का क्या किया था!!!

Updated Wed, 27 Jul 2016 01:24 PM IST
विज्ञापन
BeFunky Collage
BeFunky Collage
विज्ञापन

विस्तार

पहली सैलरी आते ही हम न जानें कितने ख्वाब बुनने लगते हैं। नये कपड़े लेने हैं, चप्पलें भी पुरानी हो गयीं हैं, इस बार तो पक्का iphone खरीदना है और न जाने क्या-क्या। जॉब के पहले दिन से ही पहली सैलरी का इंतज़ार तो आप सब ने ही किया होगा। (हम भी किये थे) :-P पर क्या आपने सोचा है कि पहली सैलरी से फिल्म स्टार्स ने क्या किया होगा? नहीं सोचा होगा क्योंकि ये भी कोई सोचने वाली बात है। अपने काम से फ़ुरसत मिले तब न दूसरी तरफ ताके-झांकें। ;-) तो चलिए आज जान लेते हैं ये फिल्म स्टार्स अपनी पहली सैलरी को किस तरह यूज़ किया :  1.?हाई स्कूल के दिनों से इरफ़ान खान बच्चों को पढ़ाने लगे थे। उस समय वो एक बच्चे को पढ़ाने के 25 रूपये लिया करते थे। अपनी फीस के पैसों को जमा करने के बाद उससे उन्होंने एक साइकिल खरीदी थी, ताकि वो बच्चों को पढ़ाने के लिए टाइम पर पहुंच सकें। (शानदार दोस्त?:-) ) irrfankhan-11-750x500 2.?ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप कॉलेज के बाद गर्मियों की छुट्टी में कार धोने का काम करते थे। जहां से उन्हें पहली सैलरी के रूप में 40 डॉलर मिले थे, इस सैलरी से सबसे पहले उन्होंने अपने लिए एक बियर की बोतल खरीदी और उसके साथ अपनी खुशी बांटी। (हां बेवड़ा लगते भी हो :-P ) Laal-Rang 3.?लंदन के होटल में कल्कि वेटर का काम कर चुकी हैं। (ये बात सुनकर हमें यकीन नहीं हुआ था) और उन्होंने अपनी पहली सैलरी से मकान का किराया दिया था। (हमनें भी यही किया था :-) ) Kalki-Koechlin-Childhood-pictures-4 4.?अर्जुन ने अपनी पहली सैलरी मम्मी के हाथों में दी थी और उनसे अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए कहा था। (Y) Arjun-Kapoor-childhood-pictures-3 5.?श्रीलंकन ब्यूटी क्वीन जैकलीन जब 14 साल की थी तब Gucci के एक स्टोर में गई थीं, जहां उनकी नज़रें एक बैग पर थम गई थीं। उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बैग ख़रीद सकें। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें अरब के कपड़ों का एक फोटोशूट मिला, जिसके पैसों से उन्होंने स्टोर में मौजूद सबसे सस्ता बैग खरीद। (मन जा वे.. ओ मैनु शॉपिंग करा दे :-P ) jakie2 6.?ऋचा चड्ढा ने 12 साल की उम्र में दूरदर्शन के लिए पहला 'रवीन्द्र संगीत डांस' प्रोग्राम किया था, जहां से उन्हें एक साड़ी और 200 रूपये मिले थे। जो उन्होंने अपने पिता को दे दिया था। (12 साल की उम्र में हम भी शायद यही करते) :-P richa-chadda-in-masaan तो जान कर कैसा लगा इन लोगों के बारे में। अच्छा लगा तो दूसरों को भी पढ़ाइये। ऐसे अच्छे ज्ञान आपको यहीं मिलेंगे। :-P
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree