Home Fun Odisha Politician Made His Pso Tie His Shoe Laces

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता जी अपने पीएसओ से जूते के फीते बंधवाते नज़र आए

Updated Tue, 16 Aug 2016 10:22 AM IST
विज्ञापन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता जी अपने पीएसओ  से जूते के फीते बंधवाते नज़र आए
विज्ञापन

विस्तार

कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक मंत्री महोदय ने अपनी स्वतंत्रता और अपने अधिकारों का प्रदर्शन कर दिखाया। इसी क साथ उसी समय एक सुरक्षा अधिकारी की स्वतंत्रता और अधिकारों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। हांलाकि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की कोई घटना घटी हो पहले भी नेता इस तरह की बेहूदी हरकत करते दिखाई देते रहे हैं।

तो हुआ कुछ यूं कि कल भुवनेश्वर में बीजू जनता दल के एक मंत्री ध्वजारोहण करके आगे बढ़े कि उनकी नज़र एपने जूतों पर पड़ी। जूते के फीते खुले हुए थे। उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षा अधिकारी की तरफ़ देखा और वो तुरंत उनके फीते बांधने के लिए उनके सामने नतमस्तक हो गया। और करता भी क्या? उसके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

https://twitter.com/ANI_news/status/765364915083309057

और जब नेता जोगेंद्र बहरा से ये पूछा गया कि उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारी से इतने सारे लोगों के सामने ऐसा करने को क्यों कहा तो उन्होंने एक बहुत ही मूर्खतापूर्ण जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, "मैं एक वी आई पी हूं, मैंने यहां झंडा फेहराया है और इसने ये (जूते के फीते बांधे हैं) किया है"... आज़ादी के दिन इन्होंने ये हरकत करके ये साबित कर दिया कि अंग्रेज़ तो चले गए, पर अपने पीछे अपनी ये घटिया आदत छोड़ गए। उनका ये भी कहना था कि अधिकारी को इन साड़ी बातों की आदत है। मतलब एक तो चोरी ऊपर से सीना-ज़ोरी।

इस घटना के बारे में जब एक बी जे डी के एक अन्य नेता सूर्यनारायण पात्रा से बात की गई तो उन्होंने उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन दोनों के बीच पिता-पुत्र जैसा रिशता है। जोगेंद्र बहरा के घुटनों में तकलीफ़ है इसलिए उस अधिकारी ने उनकी मदद की।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर का भारी विरोध हुआ।

  https://twitter.com/ANI_news/status/765364634119397376
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree