Home Omg Madhya Pradesh Gwalior Fake Account Cheated A Man By Taking 50 Lakh Rupees

Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर आई विदेशी महिला की फ्रेंड रिकेस्ट, हसीना की बातों में आकर तोड़ी लाखों की एफडी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 13 Mar 2024 03:06 PM IST
सार

ग्वालियर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के साथ बड़े शातिर तरीके से साइबर ठगी हुई। शख्स का नाम विजय कुमार है, जो छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में इंजीनियर है। 

विज्ञापन
हसीना की बातों में आकर शख्स ने तोड़ी लाखों की एफडी
हसीना की बातों में आकर शख्स ने तोड़ी लाखों की एफडी - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

Cyber Fraud: बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अपराधों का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने हमारे काम को आसान बना दिया है, वहीं दूसरी ओर इसकी वजह से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। साइबर फ्रॉड्स लोगों को नए-नए तरीकों से ठगते हैं। ऐसे में कई मासूम लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं। ऐसा कहना गलत होगा कि ये लोग सिर्फ कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, बल्कि आमतौर पर इनके निशाने पर पढ़े-लिखे समझदार लोग ही होते हैं।

हाल ही में ग्वालियर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के साथ बड़े शातिर तरीके से साइबर ठगी हुई। शख्स का नाम विजय कुमार है, जो छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में इंजीनियर है। कुछ दिन पहले विजय ने साइबर सेल में पचास लाख की ठगी को लेकर केस दर्ज करवाया है। इस पूरी ठगी का मामला फेसबुक पर आई एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से हुआ। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या था...

Viral Video: चाची ने स्कूटी पर अंकल के साथ की ऐसी हरकत, देखकर झुक जाएंगी आपकी भी आंखें!


क्या है पूरा मामला-
मामले की शुरुआत एक साल पहले हुई, जब एक विदेशी महिला ने विजय को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। बीते साल विजय को डॉ लौरा एल्विस के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान लौरा ने बताया कि वह इंग्लैंड के एक फार्मा कंपनी में काम करती है, जो मोटापा घटाने की दवा बनाती है। महिला ने विजय को उससे हर्बल प्रॉडक्ट खरीद कर भारत में बेचने की सलाह दी, जिसमें उसे काफी मुनाफा हो सकता है। 

Students Wearing Helmet: इस कॉलेज में हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र, वजह कर देगी हैरान


लालच में फंस गया शख्स-
भारत में हर्बल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाने का आइडिया विजय को काफी पसंद आया। इसके बाद विजय ने 80 हजार में सौ ग्राम के एक पैकेट को खरीदा। पहली बार में विजय ने 8 लाख का प्रोजक्ट खरीदा। इसके बाद महिला ने 50 और पैकेट खरीदने को बारे में कहा। इस पर विजय ने बिना सोचे समझे अपनी एफडी तोड़कर 32 लाख के पैकेट्स खरीद लिए। इस सब के बाद लौरा ने उसके पेमेंट के लिए करेंसी एक्सचेंज फीस के नाम पर 3.5 लाख रुपये लिए। इस तरह लौरा ने विजय से कुल मिलाकर 49 लाख 28 हजार और 175 रुपये की ठगी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree