Home Science Mystery Of 4 Headed Echidnas Penis Has Been Solved

आखिर इस जीव के क्यों हैं चार पेनिस? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 18 Jun 2021 12:02 PM IST
विज्ञापन
एकिडना के चार लिंगा का रहस्य सुलझा
एकिडना के चार लिंगा का रहस्य सुलझा - फोटो : twitter/@LiveScience
विज्ञापन

विस्तार

पृथ्वी पर आपको ऐसे कई जीव मिलेंगे, जो अपने दुर्लभ कारणों के चलते जाने जाते हैं। क्या कभी आपने किसी ऐसे जीव के बारे में सुना है, जिसके चार पेनिस हैं? अगर नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा अजीबोगरीब जीव पाया जाता है, जिसके चार पेनिस होते हैं। इस जीव का नाम एकिडना है। इस जीव की कई खास बाते हैं, जो इसे दूसरे जीवधारियों से बिल्कुल अलग बनाती है। एकिडना पक्षियों की तरह अंडे भी देता है और स्तनधारियों की तरह अपने बच्चों को दूध भी पिलाता है। नर एकिडना के पास चौमुखी लिंग होते हैं। लंबे समय से वैज्ञानिक इस जीव के चौमुखी पेनिस पर अध्ययन कर रहे थे। अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के कुछ वैज्ञानिकों ने इसके रहस्य से पर्दा उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकिडना ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। ये जंगली चूहों की तरह दंतहीन जानवर है। इस  जीव के अंदर ऐसे कई गुण हैं, जिन्हे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मादा के साथ सेक्स के दौरान एकि़डना अपने चार लिंगों में से केवल दो लिंगों का ही प्रयोग करता है। इसके अलावा नर एकिडना एक साथ दो लिंग को उत्तेजित कर सकता है और बाकी दो लिंग को शिथिल रख सकता है। वहीं यह जीव मादा के साथ संबंध बनाते वक्त अपनी उत्तेजना को पहले दो लिंग से दूसरे दो लिंगों पर शिफ्ट भी कर लेता है। इस जीव की इसी खास बात को देखकर दुनिया भर के वैज्ञानिक काफी हैरान थे।
लंबे समय के अध्ययन के बाद आखिरकार वैज्ञानिकों ने इस खास जीव के रहस्यों को सुलझा लिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया - "अन्य स्तनधारी जीवों की तुलना में इनके लिंग की बनावट और आकार काफी अलग है। ये अपने लिंग का इस्तेमाल केवल और केवल प्रजनन के लिए ही करते हैं। इनसे वे पेशाब नहीं करते हैं। इनके शरीर पर क्लोआका नामक एक अंग होता है। उसी के जरिए ये अपने पेशाब और मल का त्याग करते हैं। क्लोआका नामक अंग से मादा एकिडना अंडे निकालती है। नर एकिडना अपने लिंग को इसी के अंदर छुपाकर रखते हैं।"
एकिडना के चौमुखी लिंग किस तरह से काम करते हैं उसे जानने के लिए वैज्ञानिकों ने कई मृत एकिडना का सहारा लिया। इन मृत एकिडना के चौमुखी लिंग पूरी तरह सुरक्षित थे। उन्होंने उसके लिंग का 3D मॉडल बनाया। इस मॉडल से वैज्ञानिकों को पता चला कि लिंग के अंदर के हिस्से काम किस तरह से करते हैं? उन्होंने बताया कि यूरेथ्रल ट्यूब जहां से स्पर्म तैरने की शुरुआत करता है। वह लिंग के चौमुखी हिस्सों के पास आकर दो अलग-अलग ट्यूब्स में बट जाता है। आगे उन्होंने बताया कि स्पर्म के दो अलग-अलग हिस्सों में बटने की वजह, एक खास तरह का ऊतक है। 
यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के रिप्रोडक्टिव बायोलॉजिस्ट जेन फेनेलोन ने बताया - "एकिडना का कॉर्पस स्पंजियोसम अलग होते हैं और कॉर्पस केवर्नोसम जुड़ता है। यही एक बड़ी वजह है जिसके चलते इस जीव के चौमुखी लिंग में से एक जोड़ा उत्तेजित होता है और दूसरा शिथिल रहता है। एकिडना के अंदर होने वाली यह प्रक्रिया बाकी जीवों के मुकाबले पूरी तरह भिन्न है।" 
जेन फेनोलिन, जो इस एकिडना पर काफी लंबे समय से अध्ययन कर रही हैं। उनका कहना है कि संभोग के दौरान जब नर अपने सीमेन को निकालता है। उस दौरान 100 स्पर्म का बंडल बनता है। बंडल एक साथ अपने सिरों से जुड़े रहते हैं और एक बड़ा गोलाकार आकार बनाते हैं। एकि़डना पर यह शोध हाल ही में सेक्सुअल डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है।   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree