Home Bollywood 6 Most Expensive Songs Of Bollywood Makes You Cry

ये है बॉलीवुड में अब तक का सबसे महंगा गाना, बुलाई गई थीं 600 फॉरेन मॉडल्स!

Updated Fri, 18 Aug 2017 05:13 PM IST
विज्ञापन
6 Most Expensive Songs Of Bollywood makes you cry
विज्ञापन

विस्तार

आज फिल्में करोड़ों के बजट में बनती हैं। फिल्म में इमोशन, रोमांस और मनोरंजन भरने के लिए भर-भरकर रुपये खर्च किए जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे गाने भी हैं जिनके बजट में एक फिल्म बनकर तैयार हो जाए। मतलब हीरोइनों के लटके-झटके-ठुमके फिल्मों के बजट पर भारी पड़ जाते हैं। 

बॉलीवुड के इन 6 गानों में जमकर खर्च किया गया है। ये बॉलीवुड फिल्मों के सबसे महंगे गाने हैं। 

फिल्म ‘डबल धमाल’ में मल्लिका शेहरावत का डांस नंबर तो आपको याद होगा ही। इस गाने की शूटिंग मकाओ और गोवा में हुई थी। इस गाने को तैयार करने में कुल 1.5 करोड़ का खर्च आया था।
फिल्म 'तेवर' के राधा नाचेगी गाने में 800 से 1000 डांसर्स ने परफॉर्म किया। वहीं सोनाक्षी जो लहंगा पहन कर डांस कर रही थीं, उसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये थी। इसके अलावा पूरे गाने का बजट लगभग 2.5 करोड़ था।

'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' फिल्म के गाने सैटर्डे सैटर्डे पर करीब 3 करोड़ खर्च किए गए थे।
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 2 का गाना ‘ठां करके’ बॉलीवुड के मेहंगे गानों की लिस्ट में से एक है। मुंबई में शूट किए गए इस गाने के लिए 10 लक्जरी कार, 180 ट्रेंड फाइटर्स और 1000 डांसर्स पर खूब खर्चा किया गया था। 12 दिन के अंदर इस गाने की शूटिंग पूरी की गई थी, वहीं इस गाने पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। 
धूम 3 के गानें 'मलंग मलंग' के लिए करीब 200 जिमनास्टिक डांसर्स को यूएसए से बुलागा गया था। शूट से करीब 20 दिन पहले इन डांसर्स, कैटरीना और आमिर को ट्रेंड किया गया था। वहीं सभी डांसर्स के कॉस्ट्यूम भी यूएसए से ही मंगाए गए थे। इस गाने पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
फिल्म ‘बॉस’ का गाना पार्टी अॉल नाइट तो आपने सुना ही होगा। यह गाना बॉलीवुड के सबसे महंगे गानों में से एक माना जाता है। यह गाना बैंकॉक के एक क्लब में फिल्माया गया था। इस गाने के फ्रेम में 600 फॉरेन मॉडल्स लाई गई थीं। इस गानें को बनाने में करीब 6 करोड़ का बजट आया था। 

source- zoom tv
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree