Home Bollywood Facts About Madhubala

मधुबाला करती थीं दिलीप कुमार से प्यार लेकिन बनना पड़ा किशोर कुमार की चौथी पत्नी

Updated Sun, 14 Feb 2016 10:38 AM IST
विज्ञापन
2d618de8d5e2808ec22e8fe2894df01d
2d618de8d5e2808ec22e8fe2894df01d
विज्ञापन

विस्तार

वेलेंटाइन डे और अभिनेत्री मधुबाला का जन्मदिन आज है। मधुबाला 1940 के दशक में एक ऐसी हीरोइन थी जिसकी खूबसूरती को लोग आज भी नहीं भूल पाए है। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें- फिल्मों की वजह से स्कूल नहीं जा सकी 165734_136906606372386_5973396_nमधुबाला का बचपन का नाम 'मुमताज बेगम जहां देहलवी' था। उनके अलावा उनके 10 भाई-बहन थे। उन्होंने छोटी सी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था जिसके चलते वो स्कूल नहीं जा सकी। उन्हें उर्दू आती थी, लेकिन अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं बोल पाती थीं। मुमताज से मधुबाला 1451461_791081654241623_74351576_n1942 में मधुबाला ने बतौर बाल कलाकार 'बेबी मुमताज' के नाम से फिल्म बसंत की। बेबी मुमताज की सुंदरता से देविका रानी इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने उनका नाम 'मधुबाला' रख दिया। 14 साल में बन गई अभिनेत्री 1401257684c8aa7-original-1मधुबाला को फिल्म अभिनेत्री के रूप में पहचान फिल्म नीलकमल से मिली। उस वक्त मधुबाला सिर्फ 14 साल की थीं। यह फिल्म बतौर अभिनेता राजकपूर की पहली फिल्म थी। घर में सिर्फ उबला पानी madhubala_1354596834मधुबाला अपनी नफासत और नजाकत को कायम रखने के लिये घर में उबले पानी के सिवाए कुछ नहीं पीती थीं लेकिन उन्हें जैसमेलर के रेगिस्तान में कुंए और पोखरे का गंदा पानी तक पीना पड़ा। मुगले आजम में उठाना पड़ा था वज़न madhubala-still-most-beautiful-actressफिल्म मुगले आजम में अनारकली का किरदार निभाने के दौरान मधुबाला के शरीर पर असली लोहे की जंजीर भी लादी गयी थीं लेकिन उन्होंने उफ तक नहीं की और फिल्म की शूटिंग जारी रखी। मधुबाला का मानना था कि ऐसे किरदार को निभाने का मौका बार-बार नहीं मिलता। मधुबाला को नहीं मिला उनकी मेहनत का फल 2मुगल-ए-आजम 1960 में रिलीज हुई। मधुबाला का अभिनय भले ही दर्शकों को मुग्ध कर गया लेकिन इस फिल्म के लिये मधुबाला को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं मिला था। सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि मधुबाला उस साल फिल्म फेयर अवॉर्ड की हकदार थीं। दिलीप कुमार से करती थी प्यार madhubala-dilip-kumarमधुबाला की जोड़ी अभिनेता दिलीप कुमार के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई। फिल्म तराना के दौरान मधुबाला दिलीप कुमार से मोहब्बत करने लगीं। उन्होंने अपने ड्रेस डिजाइनर को गुलाब का फूल और एक खत देकर दिलीप कुमार के पास इस संदेश के साथ भेजा कि अगर वह भी उनसे प्यार करते है तो इसे अपने पास रख लें। दिलीप कुमार ने फूल और खत दोनों खुशी-खुशी कुबूल कर लिया। उस समय वह 18 साल की थी, जबकि दिलीप कुमार 29 साल के थे। प्यार का अंत dilip-madhubala_650_060214110035फिल्म नया दौर में पहले दिलीप कुमार के साथ नायिका की भूमिका के लिये मधुबाला का चयन किया गया था। मुंबई में ही इस फिल्म की शूटिंग की जानी थी। लेकिन बाद में फिल्म के निर्माता को लगा कि इसकी शूटिंग भोपाल में भी जरूरी है। लेकिन मधुबाला के पिता मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते से खुश नहीं थे। इसके चलते उन्होंने मधुबाला को मुंबई से बाहर जाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया। बाद में फिल्म में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला को लेना पड़ा। इतना ही नहीं पिता अताउल्लाह खान बाद में इस मामले को कोर्ट में ले गये और इसके बाद उन्होंने मधुबाला को दिलीप कुमार के साथ काम करने से मना कर दिया। यहीं से दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी अलग हो गयी। किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनी normal_madhubala2साठ के दशक में मधुबाला चलती का नाम गाड़ी और झुमरू फिल्म के दौरान किशोर कुमार के काफी करीब आ गयी थीं। मधुबाला के पिता ने किशोर कुमार को बताया कि वह इलाज के लिये लंदन जा रही हैं और वहां से लौटने के बाद ही दोनों की शादी हो पायेगी। लेकिन मधुबाला को अहसास हुआ कि शायद लंदन में ऑपरेशन होने के बाद वह जिंदा नहीं रह पायें और यह बात उन्होंने किशोर कुमार को बतायी। इसके बाद मधुबाला की इच्छा पूरा करने के लिये किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी कर ली। वह उनकी चौथी पत्नी बनी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree