Home Bollywood Read Some Lesser Known Facts About Kapil Sharma

आप जानते हैं कपिल शर्मा ने लाफ्टर चैलेंज से जीते हुए पैसों का क्या किया था

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 17 Nov 2016 12:38 PM IST
विज्ञापन
कपिल शर्मा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
कपिल शर्मा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


टीवी की दुनिया दूर से देखने पर बहुत हसीं मालूम पड़ती है। हसीं है भी। इस इंडस्ट्री में दौलत-शोहरत दोनों है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं ये सिर्फ़ उन्हीं लोगों को मालूम होता है जो यहां आकर दांव लगाते हैं। मायानगरी में लोगों की इतनी भीड़ है कि यहां अपनी जगह और उसके बाद एक अलग पहचान बना पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन लोग सब कुछ भूलकर अपने आप को इस आग में झोंक देते हैं।

इन्हीं में एक नाम है कपिल शर्मा। एक स्टैंड आप कॉमेडियन से स्वछता अभियान के ब्रांड एम्बैज़डर बनने के बीच कपिल ने हर तरह का समय देखा है। कपिल हम सभी की तरह एक मिडिल क्लास फैमिली से आये लेकिन आंखों में बहुत सारे सपने और दिल में एक जूनून लेकर। कामयाबी के इस मुकाम को छूने के लिए उन्होंने भी रात-दिन एक कर दिया और उनकी कामयाबी ने उन जैसे हज़ारों लोगों में ये विश्वास जताया कि सपने सच में सच हो सकते हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको जानकार आपका मेहनत पर यकीन और थोड़ा बढ़ जाएगा।
 

 
कपिल शर्मा हम सबको पहली बार ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में नज़र आए। इस शो के लिए जब उन्होंने ऑडीशन दिया तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन बाद में इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री की. और वो इस शो को जीत गए। उन्हें भी नहीं पता था कि ये जीत उनकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदलने वाली थी।

 

इस शो में उन्होंने 10 लाख रुपये का इनाम जीता और उन्होंने ये सारे पैसे अपनी बहन की शादी में खर्च कर दिए।

 
कपिल शर्मा एक गायक बनना चाहते थे और यही सपना लेकर वो मुंबई आए थे। इसी के साथ उन्होंने सेलिब्रिटीज़ के एक सिंगिंग कम्पटीशन में भी भाग लिया था और वो दूसरे स्थान पर रहे थे।

 
उनके बेहतरीन गायन के लिए लता मंगेशकर भी उनकी बहुत तारीफ़ करती हैं साथ ही वो उनकी कॉमेडी को भी बहुत पसंद करती हैं।

 
मुंबई में अपने स्ट्रगल के दिनों में कपिल ने कोल्ड ड्रिंक की बोतलों की क्रेट उठाने जैसे और भी कई काम किये हैं।

 
2013 में सी एन एन-आई बी एन ने कपिल को इंडियन ऑफ़ थे इयर का अवॉर्ड दिया।

 
कपिल के परिवार के ज़्यादातर लोग पुलिस में रहे हैं और शायद यही कारण है जिस वजह से कपिल पुलिस वालों का किरदार बहुत अच्छी तरह से निभा लेते हैं।

 
कपिल फ़ोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट में भी स्थान पा चुके हैं।

 
कपिल टीवी पर आने से पहले सालों तक रंगमंच से जुड़े रहे और दिल्ली में रहकर उन्होंने थिएटर का काम सिखाया भी है।

 
आपको शायद ये बात बिल्कुल पता नहीं होगी कि कपिल का शो एक ब्रिटिश प्रोग्राम 'द कुमार्स एट नंबर 42' से प्रेरित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree