Home Bollywood These Bollywood Actors Did Friends Film For Free Of Cost

दोस्ती अपनी जगह पैसा अपनी जगह... फ्रेंडशिप के नाम पर इन कलाकारों ने फ्री में किया काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 30 Jan 2018 03:24 PM IST
विज्ञापन
Free Bollywood
Free Bollywood
विज्ञापन

विस्तार

पैसों की बात होती है तो बॉलीवुड को फोकट में बदनाम किया जाता है। लोग इस बात पर भी आपत्ति जताते हैं कि बॉलीवुड वाले तो शादियों में भी जाने के पैसे लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड वाले सिर्फ पैसों के लिए ही काम करते हैं। कुछ काम वो बिना पैसों के भी करते हैं। बोलचाल वाली भाषा में कहें तो व्यवहार में कर देते हैं। अगर यकीन नहीं हो रहा तो लिस्ट चेक कर लें। यहां पता चल जाएगा कि कौन हैं वो कलाकार जो बिना पैसों के ही काम करते हैं। 

बिग बी को सदी का महानायक कहा जाता है, उसके सबसे बड़ा कारण है उनकी सौम्यता, उनका बड़प्पन और काम के प्रति उनका समर्पण। इस उम्र तक वह काम जरूर करते हैं लेकिन सिर्फ पैसों के लिए वह ऐसा नहीं करते हैं। कहते हैं अमिताभ बच्चन को अगर स्क्रिप्ट पसंद आ जाए तो वो कम पैसों में भी काम कर लेते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन ने भोजपुरी फिल्म बनाई।  अपने सहयोगी के लिए बच्चन साहब ने फ्री में काम किया। और तो और उन्होंने संजय लीला भंसाली की ब्लैक में भी काम करने के लिए पैसे नहीं लिए थे। 

शाहरुख सिर्फ बड़े एक्टर नहीं है बल्कि बड़े दिल वाले दोस्त भी हैं। फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में काम करने के लिए शाहरुख ने कोई फीस नहीं ली थी। फिल्म में उनका छोटा सा किरदार था। इसके लिए उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया था। 

सलमान को तो वैसे भी दोस्तों का दोस्त कहा जाता है। बात दिल को छू जाए तो पैसे हो जाते हैं साइड। फिर मिलेंगे नाम की फिल्म में सलमान ने फ्री में काम किया था। न सिर्फ खुद फ्री में काम किया बल्कि अपने साथ के दूसरे कलाकारों को भी फ्री में काम करने के लिए राजी किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन सलमान के दोस्त रेवती ने किया था। 
अग्निपथ के आइटम सॉन्ग चिकनी चमेली के लिए कटरीना ने करण से कोई फीस नहीं ली थी। हालांकि जब गाना सुपरहिट हो गया था तो करण ने कटरीना को फरारी तोहफे में दी थी।

दीपिका को जब ओम शांति ओम में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। और कहा था कि पहली फिल्म में शाहरुख जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह अपने आप में किसी फीस से कम नहीं है। 

शाहरुख की फिल्म बिल्लू बारबर के गाने मरजानी के लिए प्रियंका ने कोई फीस नहीं थी। उन्होंने फ्री ऑफ कॉस्ट काम किया था।  

प्रियंका की तरह करीना ने भी बिल्लू बारबर के गाने मरजानी में काम करने के लिए पैसे नहीं लिए थे। 

फिल्म भाग मिल्खा भाग में अपने नाम के इस्तेमाल के लिए असली मिल्खा सिंह ने सिर्फ 11 रुपये लिए थे। उन्हें फरहान के काम से काफी तसल्ली थी। 

सोनाक्षी ने फिल्म बॉस के लिए गाने की शूटिंग की थी। इस गाने के लिए सोनाक्षी ने कोई फीस नहीं ली थी। सोनाक्षी, अक्षय के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री है। 

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में रानी मुखर्जी का छोटा सा रोल था। करण के साथ उनकी दोस्ती अच्छी है तो उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree