Home Featured Chehre Par Haldi Kaise Lagaye Five Ways To Apply Turmeric On The Face For Glowing Skin

Turmeric For Glowing Skin: चेहरे पर हल्दी लगाने के पांच तरीके, चमक उठेगी बेजान त्वचा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 24 Nov 2022 11:24 AM IST
विज्ञापन
turmeric face mask
turmeric face mask - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Turmeric For Glowing Skin: हर घर की रसोई में हल्दी जरूर होती है, जो हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य को भी अनेकों लाभ पहुंचाती है। लेकिन इन सब के अलावा हल्दी हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होती है। यही कारण है कि हल्दी को औषधीय गुणों का खजाना भी कहा जाता है। दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से कील-मुंहासे और दाग-धब्बे की समस्या को दूर करते हैं। साथ ही ये इसके अलावा, ये चेहरे की रंगत को निखारती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्दी को चेहरे पर आप किन-किन तरीकों से लगा सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।     

1. दही और बेसन के साथ 
चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्दी, दही व बेसन का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में दही और हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें औप फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।


2. चंदन पाउडर के साथ
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते है। इसके लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच शहद और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें।

3. चावल के आटे के साथ मिलाकर
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी को चावल के आटे और टमाटर के रस के साथ मिक्स करके एक फेस पैक तैयार करें इसके बाद इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। लगाकर 20 मिनट बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। इससे आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या दूर हो जाती है।

4. गुलाब जल मिलाकर लगाएं
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। त्वचा पर निखार लाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree