Home News Sonali Phogat Loses In Haryana Assembly Election

भाजपा का गणित हो गया फेल, टिकटॉक स्टार सोनाली नहीं कर पाईं खेल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 24 Oct 2019 02:27 PM IST
विज्ञापन
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट अपनी पहली चुनावी पारी में ही फेल हो गईं। हरियाणा की जनता को सोनाली की अदाएं खास पसंद नहीं आई और इसलिए उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। 
जब से टिकटॉक शुरू हुआ है आम लोग भी स्टार बने जा रहे हैं जिसका जीता जागता नमूना है सोनाली फोगाट। सोनाली टिकटॉक पर कभी साड़ी में अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं तो कभी अजब अदाओं से लोगों का मन मोहने की कोशिश करती हैं। ये सोनाली का स्टारडम ही था कि उन्हें भाजपा ने इस बार के चुनाव में किस्मत आजमाने का मौका दिया। लेकिन भाजपा ये भूल गई कि टिकटॉक की दुनिया असल दुनिया से काफी अलग है। हरियाणा की जनता के मन में सोनाली को लेकर क्या है इस बात को भाजपा भांप नहीं पाई। 
सोनाली फोगाट को भाजपा ने आदमपुर सीट से खड़ा किया था। यहां कांग्रेस की तरफ से कुलदीप बिश्नोई उनके खिलाफ खड़े थे। आदमपुर सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है, यहां 11 बार बिश्नोई परिवार का सदस्य रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई पर दांव खेला है। वहीं बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को यहां से टिकट दिया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
चुनाव प्रचार में सोनाली फोगाट काफी विवादों में रही थीं। आदमपुर स्थित बालसमंद गांव में आयोजित रैली में सोनाली फोगाट ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। उन्होंने जब नारे लगाने को कहा तब भीड़ में कुछ लोगों के शांत रहने पर उनसे पूछा, ''पाकिस्तान से आये हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो।'' सोनाली फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, ''मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं जो तुच्छ राजनीति के लिए ‘भारत माता की जय' के नारे नहीं लगाते।'' उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree