Home Omg Shocking Loan Case Of Haryana Where 45 Loans Issued From Pan Number Without Taking Loans

बैंक ने किया गरीब पर भयंकर अत्याचार, बिना लोन लिए बना दिया लाखों का कर्जदार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 05 Aug 2019 04:22 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

बैंक वालों की लीला अपरम्पार होती है। किसी काम को बोलो तो सीधे मुंह बात नहीं करतेस सिर्फ उंगली से इशारा करते हैं फलां काउंटर में संपर्क करो। फला काउंटर वाला कहता है कि फला काउंटर पर संपर्क करो। मतलब मैदान की तरह गोल-गोल घूमते रहो मगर काम नहीं हो सकता। जो मुफ्त सलाह नहीं देते उन्होंने लाखों का लोन एक बंदे के माथे चिपका दिया। हरियाणा के हिसार शहर में एक घटना देखने को मिली जिसने आम आदमियों की नींद उड़ा कर रख दी है। दरअसल ऑटो मार्केट में मिस्त्री का काम करने वाले रामनगर निवासी रमेश स्कूटर खरीदने के लिए लोन लेने बैंक गए तो उन्हें पता चला कि वह तो पहले से करोड़ों रुपयों के कर्जदार हैं। 

रमेश ने विभिन्न बैंकों से गोल्ड, ऑटो, पर्सनल, कामर्शियल और कस्टमर सहित दर्जनों लोन ले रखे हैं। सभी लोन रमेश के पैन नंबर पर जारी किए गए हैं। जबकि रमेश ने किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं लिया है। जानकारों का कहना है कि ऐसा सी-बिल में किसी गड़बड़ी की वजह से हो सकता है। 

रमेश के अनुसार बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उसके नाम से कुल 45 लोन लिए गए हैं, जिनमें से 12 फिलहाल चल रहे हैं। जिस कारण बैंक ने उन्हें लोन देने से ही इनकार कर दिया। रमेश के नाम से झुंझुनू राजस्थान में 10 लाख रुपये का हाउसिंग लोन लिया गया है, जिसकी मासिक किस्त 24 हजार रुपये है, जबकि रमेश की इतनी मंथली इनकम नहीं है। इसी प्रकार रमेश के नाम से कहीं 10 लाख का तो कहीं 5 लाख का और कहीं 7 लाख का लोन लिया गया है। कुछ लोन 1-2 लाख के भी हैं तो कुछ हजारों में भी हैं।

रमेश ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी कांता है, जो हाउस वाइफ हैं। बेटा सुनील बी-टेक कर रहा है, बेटी पूजा बीए फाइनल में है। परिवार में कमाने वाला वह अकेला है। ऑटो मार्केट में खोखा डाला हुआ है। गाड़ियों में शीशे लगाने और पेंट का काम करके परिवार का गुजारा करता है।

रमेश के अनुसार बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उसके नाम से कुल 45 लोन लिए गए हैं, जिनमें से 12 फिलहाल चल रहे हैं। रमेश के नाम पर ऑटो के हिसार के आठ लोन, ट्रैक्टर का एक लोन मुगलपुरा उकलाना हिसार, पांच गोल्ड लोन, एक कामर्शियल लोन, तीन हाउसिंग लोन, टूव्हीलर लोन आदि लिए गए हैं। फिलहाल जो चल रहे हैं, उनमें 3 अदर्स लोन, 2-2 पर्सनल और बिजनेस लोन, ऑटो, हाउसिंग, कंज्यूमर, ओवरड्राफ्ट, टू व्हीलर के 1-1 लोन शामिल हैं। 
रमेश के नाम से झुंझुनू राजस्थान में 10 लाख रुपये का हाउसिंग लोन लिया गया है, जिसकी मासिक किस्त 24 हजार रुपये है, जबकि रमेश की इतनी मंथली इनकम नहीं है। इसी प्रकार रमेश के नाम से कहीं 10 लाख का तो कहीं 5 लाख का और कहीं 7 लाख का लोन लिया गया है। कुछ लोन 1-2 लाख के भी हैं तो कुछ हजारों में भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree