Home Feminism Devorced Woman Married Her Daughter Alone

मां ने बेड़ियों को तोड़ अकेले निभाई बेटी की शादी की रस्में, पढ़कर आप भी करेंगे सलाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 27 Jun 2018 10:03 AM IST
विज्ञापन
Devorced woman married her daughter alone
विज्ञापन

विस्तार

यूं तो पारंपरिक समाज में कुछ चीजें सिर्फ पुरुषों के ही हिस्से में होती में हैं, मसलन पिता के बाद संपत्ति में भी बेटों का नाम होना, परिवार की पहचान भी पिता या दादा के नाम पर होना या फिर शादी में कन्यादान भी सिर्फ पिता के हाथ से होना। लेकिन बदलते दौर में पुराने समाज की बनाई इन बंदिशों और रुढ़ियों को मौजूदा दौर के कुछ लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

इन्हीं में से एक हैं आस्ट्रेलिया में रहने वाली राजेश्वरी, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में सारी रस्में उसी तरह निभाईं जिस तरह कोई पिता निभाता। पंपरागत दक्षिण भारतीय ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजेश्वरी के सामने इसको लेकर काफी मुश्किलें भी आईं लेकिन उन्होंने बिना डिगे एक पिता की तरह अपनी बेटी की शादी की जिम्मेदारी को निभाया।

उनकी बेटी की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही हैं। जिन्हें शेयर किया है उस शादी के फोटोग्राफर वरुण ने अपने ब्लॉग पर।
पूरा मामला जानने के लिए आपको लगभग दो दशक पीछे चलना पड़ेगा, जब दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की रहने वाली राजेश्वर की शादी उनसे उम्र में 12 साल बड़े युवक से कर दी गई थी।

शादी के तुरंत बाद वह पति के साथ आस्ट्रेलिया चली गईं जहां जाकर उन्होंने कंप्यूटर से संबंधित कुछ कोर्स किए। इसी बीच उन्हें आईबीएम में नौकरी मिल गई, लेकिन ये नौकरी ही पति-पत्नी के रिश्तों में दरार का कारण बन गई।

रोज रोज की कलह के बाद जल्द ही पति पत्नी में तलाक हो गया और राजेश्वरी अपनी छोटी सी बेटी को लेकर साथ रहने लगीं। इसी बीच बेटी संध्या बड़ी हुई और नौकरी करने लगी। बेटी को आस्ट्रेलिया में ही एक युवक सैम से प्यार हो गया। उसने मां को ये बात बनाई तो वो तुरंत तैयार हो गई लेकिन उनका पारंपरिक परिवार आड़े आ गया। 

वहीं बेटी संध्या ने ये जिद भी रख दी कि उसकी शादी भारतीय परंपराओं के अनुसार अपने देश में ही होगी। जिसके लिए राजेश्वरी का परिवार बिल्कुल तैयार नहीं था। ऐसे में खुद राजेश्वरी ने मोर्चा संभाला और बेटी की शादी की जिम्मेदारी को अकेले दम निभाने की ठानी।

इसी शादी को कवर करने वाले फोटोग्राफर वरुण ने अपने ब्लॉग में बताया कि शादी की तैयारियों के बीच कुछ ऐसी रस्में भी थीं जिनके लिए पिता का होना जरूरी होता है लेकिन राजेश्वरी ने आगे बढ़कर उन तमाम रस्मों को परिवार के विरोध के बावजूद खुद निभाया।

हालांकि इस शादी को हुए तो काफी समय हो गया लेकिन फोटोग्राफर वरुण ने इन्हें अपने ब्लॉग पर अब शेयर किया जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree