Home Feminism Doctor Advises That How Many Hours A Woman Should Sleep

मां, बेटी ...और कामकाजी महिलाओं को कितने घंटे की नींद लेना चाहिए, यहां जानें

Updated Wed, 24 May 2017 07:56 PM IST
विज्ञापन
Doctor advises that how many hours a woman should sleep
- फोटो : Women's health
विज्ञापन

विस्तार

हर घर की लगभग एक सी कहानी है। मां सुबह सबसे पहले उठती है और सबसे देर में सोती है। भाइयों के मुकाबले बहनों को घर के काम में हाथ बंटाना पड़ता है, उन्हें आराम का वक्त ही नहीं मिलता। महिला कामकाजी है तो जरूरी नहीं कि घर के काम से उसे आराम मिल जाए। नींद विशेषज्ञ डॉ. ऐमी रेनॉल्ड्स का मानना है कि महिलाओं की नींद उम्र के हिसाब तक कम ज्यादा होती है। अगर वह खुद को स्फूर्त और स्वस्थ देखना चाहती हैं तो सही नींद लें। यह आयुवर्ग के हिसाब से अलग-अलग है।

5 से 16 साल तक की किशोरियां
औसतन 8 से 10 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। कम से कम 7 घंटे तो सोना ही चाहिए। अधिकतम 11 घंटे से ज्यादा सोना भी सेहत बिगाड़ सकता है। इस उम्र में फोन और इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने से शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। इसलिए फोन का इस्तेमाल सिर्फ एक घंटा काफी है। इस उम्र में सुबह सोना और शाम के समय पढ़ना चाहिए।


 

18 से 25 साल की नौकरीपेशा युवतियां
7 से 9 घंटे की नींद जरूरी है। लाइट जलाकर सोना और सोने से पहले बातें करना, दो ऐसी बातें हैं, जो बेड पर लेटने के बाद भी नींद न आने की वजह बनती हैं। इस उम्र में युवतियां चाय/कॉफी का सेवन खूब करती हैं। लेकिन सोने का मूड है तो कॉफी न पीयें।

माएं (26 से 60 वर्ष)
7 से 9 घंटे की नींद पर्याप्त है। इससे कम सोना सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। माओं के लिए सोने से पहले कोई कहानी की किताब पढ़ना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन कम नींद ली तो वजन बढ़ने की खतरा और सामान्य सर्दी-जुकाम की आशंका बढ़ जाती है।

60 साल के बाद 
7 से 8 घंटे की नींद वह भी सिर्फ रात में पर्याप्त है। रात में नींद नहीं आती है तो डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी है। दिन में भी थोड़ा आराम किया जा सकता है। टहलना फायदेमंद और आहार में भी हल्की चीजों को शामिल करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree