Home Feminism Gujarat School Girls Makes Organic Sanitary Pads With Banana Fiber

अक्षय की 'पैडमैन' से पहले मिलिए इन असली 'पैडगर्ल' से, जिन्होंने बनाया इको फ्रैंडली सैनिटरी पैड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 09 Feb 2018 11:14 AM IST
विज्ञापन
गुजरात
गुजरात
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों 'सैनेटरी पैड' को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, जिस पर इस वक्त पूरे देश में चर्चा हो रही है। यूं भी हमारे देश में चर्चा बनने के लिए दो चीजें होती हैं, एक तो राजनैतिक कारण, दूसरा फिल्मी।

एक भी कारण हो तो पूरा देश चर्चा में उमड़ पड़ता है। सैनेटरी पैड तो इस वक्त राजनैतिक फैसलों (टैक्स फ्री नैपकिन) और फिल्मी कारण (पैडमैन फिल्म जो आ रही है) दोनों वजहों से चर्चा में है। 

इसी बीच अब देश की युवा पीढ़ी भी इस चर्चा में शामिल हो गई है। वैसे, कोई कुछ भी कहे लेकिन बेसिक हाइजीन तो सबके लिए जरूरी है। तो पैडमैन के बाद अब  'पैडगर्ल' भी हैं। ये गुजरात की दो लड़कियां है राजवी और धार्मि पटेल। इन दोनों ने मिलकर आर्गेनिक तरीके से सैनेटरी पैड तैयार किये हैं। हालांकि अभी ये टेस्टिंग पीरियड में हैं। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि ये इस्तेमाल करने लायक भी हैं या नहीं। 
मेहसाणा के आनंद निकेतन स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली इन दोनों लड़कियों ने स्कूल लेवल पर पहले इसे प्रदर्शित किया था। उसके बाद वड़ोदरा में सीबीएसई की जोन लेवल पर साइंस एग्जिबिशन में उसे दिखाया गया। वहां इस प्रॉजेक्ट और इनकी सोच की काफी तारीफ हुई। 

धार्मि और राजवी ने इन ऑर्गेनिक पैड के लिए काफी रिसर्च की है। इन्होंने केले के खराब हो चुके तने से रेशे निकाले। बाद में इन रेशों से ये पैड तैयार किए। फिलहाल, ऐसे 15 पैड तैयार किए गए हैं। इन्हें टेस्टिंग के लिए एक अस्पताल के स्त्री रोग विभाग को दिया गया है। अगर टेस्टिंग में ये सफल रहते हैं तो दिल्ली में भी प्रदर्शित किया जाएगा। 

माना जा रहा है कि अगर प्रयोग सफल रहता है तो गरीब महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। इनकी अनुमानित कीमत 5 रुपये आंकी गई है। 





 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree