Home Feminism Reason Behind Why Indian Female Would Not Like To Marry With Chinese Guy

भारतीय लड़कियां चीनी लड़कों से शादी नहीं करतीं, वजह जानेंगे तो दिमाग भन्ना जाएगा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 11 Sep 2018 05:32 PM IST
विज्ञापन
Chinese Girl
Chinese Girl
विज्ञापन

विस्तार

चीन के इंटरनेट पर आजकल एक दिलचस्प बहस छिड़ी है, और बहस का मुद्दा है- भारतीय लड़कियां चीनी लड़कों से शादी क्यों नहीं करतीं। सबसे पहले ये सवाल चीनी वेबसाइट झिहू पर साल भर पहले उछाला गया था। इस वेबसाइट पर लोग सवाल पूछते हैं और यूजर्स उसका अपने हिसाब जवाब देने की कोशिश करते हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस सवाल पर फिर से बहस शुरू हो गई है। अभी तक 12 लाख लोग इस सवाल पर अपनी निगाह डाल चुके हैं। दोनों ही देशों में शादी एक अहम मुद्दा है। लिंगानुपात में फर्क की वजह से ये मामला और पेचीदा हो जाता है। चीन में महिलाओं के मुकाबले 34 लाख पुरूष अधिक हैं। इसकी वजह चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी है, जिसे साल 2015 में बंद किया गया था। दूसरी ओर भारत में महिलाओं की कुल संख्या से 37 लाख पुरूष अधिक हैं।

भारत में दहेज पर पाबंदी के बावजूद लड़की के मां-बाप कैश के अलावा गहने और बाक़ी सामान लड़के के परिवार को देते हैं, लेकिन चीन में इससे उलट दुल्हन को क़ीमती भेंट देने का रिवाज है। झिहू नाम की इस वेबसाइट पर किसी ने लिखा है कि चीन में आमतौर सगाई के लिए एक लाख युआन यानी करीब दस लाख रुपए उपहार के तौर पर दिए जाते हैं। वेबसाइट पर किसी ने एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा है, "ये किसी भी भारतीय किसान की 10 साल की कमाई है। अपनी बेटियों की शादी के लिए भारी खर्च के बजाय भारतीय परिवार चीन में उनकी शादी कर मोटी कमाई कर सकता है।"

पोस्ट में आगे लिखा है, "चीन के गांव भारत से बेहतर हैं और अगर किसी लड़की की शादी शहरी चीनी से होती है तो ये फर्क और भी कई गुना बढ़ जाता है। यही वजह है कि इस मामले में मेरी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। चीनी मर्द वियतनाम, बर्मा और यहां तक कि यूक्रेन की लड़कियां से शादी कर रहे हैं लेकिन भारतीय लड़कियों से नहीं।" दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक रिश्ते बेहतर हो रहे हैं लेकिन भारतीय लड़की और चीनी लड़के की जोड़ी अब भी कम ही देखने को मिलती है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के मैसेजिंग ऐप वीचैट के 200 भारतीय-चीनी जोड़ों में से सिर्फ एक ही जोड़ा ऐसा था, जिसमें लड़की भारतीय थी और लड़का चीनी।

झिहू के कमेंट सेक्शन में दहेज पर गर्मागर्म बहस हो रही है। लोग अपनी टिप्पणियों में कह रहे हैं कि दहेज की मोटी रकम की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है। बीजिंग विश्वविद्याल में पढ़ रहे हे वेई ने झिहू पर चल रही बहस की भाषा पर आपत्ति जताई है। मंगलवार को हे ने लिखा कि भारत में शादियां सिर्फ़ पैसों के लिए ही नहीं होतीं। आमिर खान की फिल्म दंगल का मिसाल देते हुए उन्होंने लिखा, "भारत और चीन के शहरी मध्यमवर्ग में कोई खास फर्क नहीं है। ये वर्ग दोनों ही देशों में बिंदास है और इस वर्ग में से कोई भी किसी विदेशी व्यक्ति से शादी के लिए तैयार हो जाएगा।"

कुछ लोग ये चर्चा भी कर रहे थे कि भारत में लिंगानुपात की स्थिति चीन से भी बदतर है। एक यूजर ने लिखा है कि भारतीय लड़कियों के चीनी लड़कों के साथ शादी न करने की एक वजह ये है कि असल जिंदगी में इन दोनों की भेंट ही नहीं होती है। उन्होंने लिखा है, "कई भारतीय पुरूष चीन और हॉन्ग कॉन्ग में काम करते हैं लेकिन वहां भारतीय महिलाओं की संख्या न के बराबर है। इसके विपरीत अफ्रीका में कई चीनी मर्द काम करते हैं जिसकी वजह से, इनमें से कई अफ्रीकी लड़कियों से शादियां कर रहे हैं।" 

फेंग नाम के यूजर ने लिखा है, "भारतीय महिलाओं पर पारिवारिक मूल्यों को ढोने का बोझ भी रहता है। साथ ही भारतीय मर्द भी काफी स्मार्ट होते हैं। उनके सामने चीनी मर्दों की एक नहीं चल सकती।" कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि भारतीय अपनी बेटियों की शादी चीनी मर्दों की तुलना में गोरे लोगों से करवाना पसंद करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree