Home Fun Asia S Cleanest Village Is Mawlynnong In Shillong Meghalaya

ये है एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव, इसे कहते हैं भगवान है बगीचा!

Updated Sun, 16 Jul 2017 04:38 PM IST
विज्ञापन
mawlynnong near shillong meghalaya
mawlynnong near shillong meghalaya
विज्ञापन

विस्तार

जिस देश के दामन पर ग्रामीण अंचलों में खुले में शौच करने का दाग लगा हो? क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसे भारत का कोई गांव पूरे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होगा। अगर आपका वास्ता किसी गांव से पड़ा होगा तो आपके लिए ये स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि कई गांवों में ऐसी मानसिकता है कि घर में शौच करना गलत… और सड़क पर थूकना, खेतों में निपटना जैसे काम हमारा अधिकार हैं। 

ऐसे विविधता वाले देश के एक हिस्से का छोटा सा गांव... एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के खिताब से नावाजा जाता है तो अच्छा लगता है। साफ सफाई के मामले पर मानचित्र पर अलग से चमकने वाले इस गांव का नाम है मावलिन्नांग। मेघालय की राजधानी और भारत बांग्लादेश बॉर्डर से 90 किमी दूरी पर स्थित इस गांव के लोग अद्भुत हैं। क्योंकि इन्हीं की वजह से ऐसा संभव हो पाया है और सबकी कोशिश का परिणाम है।

मावलिन्नांह गांव की साफ सफाई का जिम्मा खुद गांव के लोगों ने उठाया है । मातृसत्तात्मक वाले इस गांव में हर रोज साफ सफाई करना जरूरी है। परिवार का जो शख्स साफ सफाई के कामों में हाथ नहीं बंटवाता है उसे खाना नहीं मिलता है। गांव में पॉलिथीन पूरी तरीके से बैन है, सड़कों के दोनों किनारों पर फूले पौधों की क्यारियां लगी हैं और खुले में शौच तो दूर की बात, यहां खूले में थूकना भी मना है। 

करीब 500 की आबादी वाले इस गांव में बीमारियों का कोई लेना देना नहीं हैं। क्रंकीट की जगह बांस से बने घरों वाले इसे चमचमाते गांव को देखने के लिए टूरिस्ट भी आते हैं। गांव वाले उन्हें भी साफ सफाई की नसीहत देते हैं। इस गांव को God’s own Garden (भगवान का बगीचा भी कहते हैं)। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree