Home Fun Iceland Becomes First Country To Make Equal Pay

'सबको बराबर मिलेगा', बाप रे... कितना ईमानदार देश है ये

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 02 Feb 2018 02:40 PM IST
विज्ञापन
समान सैलरी
समान सैलरी
विज्ञापन

विस्तार

अगर एक महिला और पुरुष एक जैसा काम कर रहे हैं तो क्यों न सैलरी भी एक जैसी हो ?

यह सवाल अक्सर उठता है और लोग इस बारे में फुल ज्ञान भी देते हैं तो अब अपना ज्ञान थोड़ा और बढ़ा लीजिए और जान लीजिए ऐसे देश के बारे में जो इस बारे में नजीर बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। 

दरअसल, जब बात समानता की आती है तो उसमें कई तरह की समानता होती है। जिनमें से लैंगिक समानता भी एक है। महिला पक्ष का तर्क होता है कि यह लैंगिक समानता का उल्लंघन है तो ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो इसके पक्ष में तर्क देते हुए कहते हैं कि प्रकृति ने ही स्त्री और पुरुष को अलग-अलग शक्तियां दी हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये क्या तर्क है ?

तो भइया, तर्क का क्या है कि लोग कहीं का भी तर्क कहीं भी ठेल देते हैं। 
खैर मुद्दे की बात पर आते हैं, तो बात ये है कि यूरोपीय देश आइसलैंड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यहां बकायदा कानून बनाया गया है, समान काम के लिए समान वेतन को लेकर। 

इस कानून के मुताबिक अब कंपनी या उसके मालिक को यह साबित करना होगा कि वे महिला और पुरुष कर्मचारियों को एक जैसे काम के लिए एक जैसा वेतन दे रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

इस कानून का पालन करने के लिए सबसे पहले इस देश में एक बैंक ने शुरुआत भी कर दी है। यहां काम करने वाली एक कर्मचारी बताती हैं कि लैंगिक समानता के मामले में आइसलैंड की गिनती दुनिया के बेहतरीन देशों में होती है। यह कानून इसी दिशा में मदद करेगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree