Home Fun Lucknow Dairy Sadme Me Hain Babuji

लखनऊ डायरी: सदमे में हैं बाबूजी!

shweta Updated Tue, 07 Feb 2017 01:59 PM IST
विज्ञापन
लखनउ डायरी
लखनउ डायरी
विज्ञापन

विस्तार

चुनावी माहौल गरमागरम है। चारो तरफ इतनी चकाकौंध मची है कि दिन होली और रात दिवाली लगती है। सबकी अपनी अलग ही पार्टी है। सब अपनी-अपनी छवि के दर्शाने के लिए नए-नए सफेद वस्त्र में दिख रहे हैं। कोई रैली कर रहा है तो कोई भाषण में व्यस्त है। नये चेहरे भी  पहचान बनाने को आतुर हैं और पुराने खिलाड़ी उनका इस्तेमाल करने में माहिर हैं। धर्म से लेकर अधर्म तक सब कुछ इस शतरंजी बिसात की एक गोट है। कब कहां किसका इस्तेमाल होता है, देखते जाइये। 

तो चनुाव का गरमागरम माहौल ठंडा तो तभी होगा जब परिणाम आएगा। फिलहाल हम लखनऊ डायरी से लेकर आए हैं, बाबूजी का हाल.. इन सबके बीच बाबूजी सिर पकड़े बैठे हैं। 

 

सदमे में बाबूजी

बाराबंकी वाले बाबूजी आजकल सदमे में हैं। बेटे को विधायकी का चुनाव लड़वाने के लिए क्या-क्या तिकड़म नहीं की, लेकिन सब बेकार गया। जिस पार्टी से एमपी हैं, उसने बेटे को मनचाही सीट से टिकट नहीं दिया। कमल वाली पार्टी ने भी भाव नहीं दिया। दूसरी तरफ जिले के उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी ने इस चुनाव में अपने बेटे की लॉन्चिंग करके उनके सामने चुनौती खड़ी कर दी है। करीबी बताते हैं कि बाबूजी ने चुप्पी साध ली है, लेकिन उनके जानने वाले कहते हैं, बड़ी बात नहीं कि खामोशी से ही चुनाव में कोई गुल खिला दें। आखिर हैं तो नेताजी के गोल के ही। 
 


सपा में चल रही जंग में कई लोग ‘चाचा’ की टीम में सक्रिय भूमिका में थे। पार्टी में भतीजे की भूमिका बदलने के बाद अब वे दरकिनार हैं। इनमें से कई अब भतीजे की टीम में शामिल होने के लिए हाजिरी लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को यह घुट्टी पिलाकर वापस भेज दिया जा रहा है कि राजनीति करनी है तो व्यक्तिवादी होने की छवि से मुक्त होकर पार्टीवादी बनकर आओ। इसी में कल्याण है। 

अफसरशाही के एक आला अफसर कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। हाथी की सवारी और साइकिल का साथ साधने में माहिर यह अफसर फिलहाल खाली हैं। समय कट नहीं रहा, लिहाजा भविष्य का समीकरण सेट करने में लग गए। अब साइकिल की चिंता छोड़ अपने हाथी वाले ‘साहब’ के दरबार में मत्था टेक रहे हैं। कुछ इलाकों का हालचाल साहब ने बताया, कुछ का फीडबैक रिटायर्ड अफसर ने साझा किया। वहां बैठे-बैठे चार जिलों के आला अफसरों से फोन कर भी फीडबैक लिया और साहब को बताया। बसपा वाले साहब खुश। रिटायर्ड साहब भी खुश। चिंता की बात ये है कि  यह मुलाकात सचिवालय के सियासी गलियारे तक पहुंच गई है। 

आज लखनऊ डायरी में इतना ही..

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree