Home Fun Man Burying Unclaimed Bodies For Last 19 Years

19 साल से दफना रहे हैं लावारिस लाशें, जानें 'बॉडी मियां' की अविश्वसनीय कहानी

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 21 Jan 2018 04:24 PM IST
विज्ञापन
Man burying unclaimed bodies for last 19 years
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में अच्छाई फैलाने वाले विरले ही होते हैं, लेकिन जो होते हैं दुनिया उनके सम्मान में तत्पर खड़ी रहती है। लोग हमेशा अच्छाई की तारीफ करें ये भी जरूरी नहीं है, लेकिन नेक इरादों के साथ अपने काम को करते रहना चाहिए। 

ऐसी ही एक कहानी है 38 साल के 'बॉडी मियां' की जो 2 साल से भी अधिक 'लावारिस लाशों को संभालने, उन्हें मुर्दाघर में शिफ्ट करने, उनका अंतिम संस्कार और दफनाने का काम कर रहे हैं। उनका असली नाम अय्यूब अहमद है और बॉडी मियां नाम उन्हें उनके काम की वजह से मिल गया। 

लेकिन उन्होंने यह काम ऐसे ही शुरू नहीं कर दिया। कहीं जाते हुए उन्होंने देखा कि किसी मृत शरीर के पास भीड़ इकट्ठा है, और जब वो लगभग 10 घंटे बाद अपनी नई कार खरीदकर वापस लौट रहे थे तब तक भी लाश वहीं पड़ी हुई थी। उन्होंने वह लाश अपनी नई कार में डाली और शवगृह ले गए।

इसके बाद उन्हें सभी के क्रोध का सामना करना पड़ा। उन्हें समाज से बाहर कर दिया गया। फिर वह बैंगलोर आ गए और वहां एक दिन घूमते हुए उन्हें फिर एक लावारिस लाश दिखी। यहीं से उन्होंने लाशों को दफनाने का काम शुरू कर दिया। अय्यूब का कहना है कि, लोग उन पर और उनके काम पर थूकते थे, उनसे पीठ मोड़ लेते थे। पर अय्यूब ने अपना काम करना नहीं छोड़ा, जबकि उन्हें इस काम का एक पैसा भी नहीं मिलता। वह कभी कुली तो कभी टैक्सी ड्राईवर के काम से ही कुछ पैसा कमा पाते हैं।

 

इसके अलावा अय्यूब बेघर लोगों के लिए कपड़े और खाना भी लाते हैं। वह अपनी पत्नी के शुक्रगुजार हैं जो सिलाई का काम करके उनका साथ देती हैं और कभी उनके पेशे के बारे में कोई शिकायत नहीं करतीं। 

अय्यूब को दुबई सरकार ने उनके निःस्वार्थ काम के लिए सम्मानित भी किया है। जहां दुनिया स्वार्थ में जान-पहचान वालों तक को भुलाये बैठी हैं, वहीं 'बॉडी मियां' लावारिस लाशों को शांति प्रदान कर रहे हैं। उमीद है समाज इस तरह की घटनाओ से कुछ शिक्षा लेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree