Home Fun Mumbai Four Thieves Used Coconut Before The Theft

गजब के चोर! चोरी से पहले दरवाजे पर नारियल रख कर मांगते थे 'अच्छे माल' की मन्नत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 05 Feb 2018 07:10 PM IST
विज्ञापन
Mumbai: Four thieves used coconut before the theft
विज्ञापन

विस्तार

किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले उसके पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान की परंपरा देश में सदियों से चली आ रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका इतनी निष्ठा से पालन करते हैं कि चोरी जैसे कार्य से पहले भी इसे करना जरूरी समझते हैं। 

जी हां, महाराष्ट्र में पुलिस के हत्‍थे चार चोरों का ऐसा गिरोह चढ़ा है जो चोरी करने से पहले बकायदा नारियल और सिंदूर चढ़ाकर अपने काम की शुरूआत करता था। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का कुछ सामान और नकदी बरामद की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मुंबई के नवग्रह पुलिस ने हाल ही में चार चोरों को पकड़ा है, जब उनसे पूछताछ हुई तो पुलिस अधिकारी भौचक्के रह गए, उन्हें समझ नहीं आया कि चोरों की बात पर हंसा जाए या अचंभित हुआ जाए।

चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी को भी दूसरे काम की तरह ही लेते थे इसलिए किसी भी घर में चोरी करने से पहले वह बकायदा नारियल और सिंदूर चढ़ाते और छोटी सी पूजा कर 'अच्छा माल' मिलने की मन्नत मांगते थे। नवग्रह थाने के इंस्पेक्टर प्रताप भोंसले ने बताया कि हमें इन चोरों के बारे में कुछ जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए हमने जाल बिछाया। 

इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस ने उनके पास से चार चाकू, दो कटवानियां, दो पेंचकस, एक स्प्रिंग पान्हा, चार चाबी और कुछ फूलों के साथ एक नारियल भी बरामद किया। चोरों के पास नारियल देखकर पुलिस का माथा ठनका और उनसे पूछताछ की। इसके बाद चारों चोरों ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई।

पुलिस के अनुसार चारों चोर किसी भी घर में चोरी करने से पहले वहां सिंदूर और नारियल चढ़ाकर छोटा सा अनुष्ठान करते थे। इसके पीछे उनकी मंशा ये ही होती थी कि अंदर 'अच्छा माल' मिल सके। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपनी अंतिम चोरी में काफी दिनों से बंद पड़े एक घर से 1.6 लाख रुपये की रकम भी उड़ाई थी।

उस दौरान हमें घटनास्‍थल से कुछ ताजे फूल और एक नारियल भी मिला था। इसके बाद की भी कई घटनाओं में पुलिस को मौके से नारियल और सिंदूर जैसी चीज मिलती रहीं थीं। जिसके बाद से पुलिस एक ऐसे खास गैंग की तलाश में थी जो चोरी से पहले इस तरह के काम करता था।

पुलिस ने बताया कि चोरी करने से पहले सिंदूर और नारियल चढ़ाने के पीछे चोरों का एक ही मकसद रहता था कि इस काम में भगवान उनकी पूरी मदद करेगा। बहरहाल अब चोर पुलिस के शिकंजे में हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree