Home Fun Sweeper Was Trolled For Staring Jewellery Now People Offering Gifts

गहनों को घूरकर हुआ था ट्रोल, सोशल मीडिया ने ही दिलाया सम्मान भी

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 13 Jan 2018 03:33 PM IST
विज्ञापन
sweeper was trolled for staring jewellery now people offering gifts
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया आज के समय की एक उभरती हुई ताकत है, लोग अपने दिन का अधिकतर हिस्सा इसी पर गुजार देते हैं, अपनी एक्टिविटी को इस पर अपलोड करते हैं और उस पर प्रतिक्रियाएं भी मिलती हैं। ये प्रतिक्रियाएं कई बार किसी को बदनाम कर सकती हैं तो किसी के सपने तक पूरे कर सकती हैं। 

ऐसी ही एक घटना बांग्लादेश के सफाई कर्मचारी के साथ भी घटी, जिनका पहले तो इंस्टाग्राम पर मजाक बनाया गया फिर उनको कई तोहफे भी ऑफर किए गए। बांग्लादेश के सफाई कर्मचारी नजर अल इस्लाम सड़क की सफाई कर रहे थे तभी उनकी नजर एक ज्वेलरी की दुकान पर जाकर अटक गई। उन्हें वहां के गहने बहुत लुभावने महसूस हुए और वह खुद को उन्हें देखने से रोक नहीं पाए। 

यह उनके लिए एक अचंभा था, जिसके चलते उनकी आंखें उस दुकान पर जाकर जम गई। लेकिन समाज के कुछ तत्त्व ऐसे भी हैं जिनकी दृष्टि में गरीबों के लिए हेय भाव होता है। उनके अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सपने देखने का भी हक नहीं है, वह जो काम कर रहे हैं उन्हें वही करते रहना चाहिए।

कुछ ऐसी ही घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति ने नजर को गहने देखने हुए अपने कैमरा में कैद कर लिया और कैप्शन दिया, इस आदमी को सिर्फ कूड़ा देखने का ही अधिकारी है। (This man deserves to look only at rubbish) इस पोस्ट के लिए सहराना की भी उम्मीद कर रहा था। लेकिन अब्दुल्लाह अल कहतानी नाम के व्यक्ति किसी की दुर्दशा पर किए गए इस पोस्ट से बहुत विचलित हुए और उन्होंने 'इंसानियत' नाम के अपने ट्विटर हैंडल से उस तस्वीर को वायरल कर दिया, जिसमें 'नजर' के लिए संवेदना प्रकट की गयी। 

उन्होंने लोगों से उस सफाई कर्मचारी को ढूंढनें की अपील की। और किसी एक को नजर मिल भी गए। इसके बाद जैसे नजर की जिन्दगी ही बदल गयी।


लोगों ने तोहफे में उन्हें ज्वेलरी, कैश, चावल की बोरिआं, आईफोन और सैमसंग फोन तक दे दिए। एक इंटरव्यू में नजर ने कहा,"वह सफाई कर रहे थे और सोने की दुकान को देख कर रुक गए थे, वह दिए गए उपहारों से बहुत खुश हैं और आभारी हैं"।

यह घटना अपने आप में एक विशेष है जो बताती है कि समाज की संवेदनाएं कितनी ताकतवर हैं। अगर एक व्यक्ति किसी का मजाक बना सकता है तो कई लोग ऐसे भी हैं जो उसके लिए उदार हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree