Home Gossip Parking Space Sold For 7 Crores In Hongkong

हांगकांग है देखो बड़ा महंगा देश, करोड़ों में बिका एक कार का पार्किंग स्पेस

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 25 Oct 2019 02:43 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

क्या आप एक पार्किंग स्पेस खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करेंगे?आप शायद कहेंगे नहीं लेकिन हांगकांग में पार्किंग स्पेस खरीदना पड़ता है जिसकी कीमत लाखों तो कभी करोड़ों में भी होती है। हाल ही में हांगकांग के एक शहर में एक सिंगल कार पार्किंग की जगह एक मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) में बिकी है। 
हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक गिना जाता है। यहां जमीनों के भाव आसमान छूते हैं। फिर आप चाहे यहां शव दफनाने के लिए दो गज जमीन खरीदें या फिर अपनी कार खड़ी करने के लिए जमीन खरीदें दाम आपको ऊंचे ही देने पड़ेंगे। 
हाल ही में हांगकांग के एक शहर में जब पार्किंग स्पेस खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने करोड़ों रुपये दिये तो लोगों को यहां की महंगाई की सुध एक बार फिर आ गई। आपको बता दें कि पार्किंग की यह जगह सिर्फ 134 स्क्वायर फीट की है। वहीं इसकी एक स्क्वायर फीट जगह 7200 डॉलर (करीब 5.10 लाख रुपए) के हिसाब से बेची गई है।
रियल एस्टेट और एनालिटिक्स फर्म नेबरहुड एक्स के मुताबिक, यह पार्किंग लॉजिस्टिक टाइकून जॉनी चेउंग की थी। उनका ऑफिस पास की बिल्डिंग में 73वीं मंजिल पर है। हैरान करने वाली यह है कि आखिर हांगकांग में प्रॉपर्टी इतनी महंगी क्यों है? लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग में जगह की काफी कमी है जिसकी वजह से वहां पर प्रॉपर्टी की कीमत चार गुना तक बढ़ चुकी है।
यह पहली बार नहीं है जब कोई कार पार्किंग इतनी महंगी बिकी हो, इससे पहले भी पिछले साल हांगकांग के एक शहर में एक कार पार्किंग की जगह पांच करोड़ में बिकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 वर्ग फीट की पार्किंग को 76,000 अमेरिकी डॉलर (5,08,78,200 रुपये) में बेचा गया था। इतना ही नहीं साल 2017 में हांगकांग में ही 188 स्क्वायर फीट पार्किंग की जगह करीब 4 करोड़ रुपये में बिकी, इस बात की जानकारी उस समय हांगकांग के मिंग पाओ अखबार ने दी थी।  अखबार के मुताबिक एक पार्किंग स्पेस की बिक्री यहां के बड़े मकानों से भी ज्यादा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree