Funny Chutkule: आजकल की भागमभाग जिंदगी में इंसान टेंशन की वजह से कई तरह की मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाता है। अगर आप तनाव और उससे होने वाली बीमारियों से बचना या छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसना हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ नए जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
संता एक बार स्किन प्रॉब्लम से दुखी हो कर डॉक्टर के पास पहुंचता है..
डॉक्टर- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
संता - बजरंग का साबुन।
डॉक्टर - पेस्ट?
संता - बजरंग का पेस्ट।
डॉक्टर - शैंपू?
संता - बजरंग का शैंपू।
डॉक्टर - अरे यार ..आखिर ये बजरंग कौन सी कंपनी है?
संता - बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।
यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पास में खड़े संता से पूछा - अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है?
संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा, हंस हंस के लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आप को संभालते हुए बोला –
“पगले ये रेलवे स्टेशन है”।
पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
सोच में पड़ गया पति!
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए।
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी।
एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है।
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता।
आगे पढ़ें
हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ नए जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...