जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था।
पीछे से एक महिला आई और धीरे से कंधा दबाते हुए बोली, आइए चलते हैं।
शख्स पसीने-पसीने हो गया और बोला-
मैं शादीशुदा हूं और यहां पार्लर में मेरी बीवी भी साथ है।
महिला- अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं।
बीवी – भैया ये कददू कैसे दिया
सब्जीवाला – 20 रुपये किलो मैडम
बीवी – और ये भिंडी और ये टमाटर
पति – जल्दी करो ना मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है
बीवी – तुम ज्यादा बकवास मत करो
जल्दी के चक्कर में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी लेने में जल्दबाजी नहीं करुंगी
एक बार एक साहब होटल में गए।
उनको गर्मी लगी तो उन्होंने अपना कोट उतार कर टांग दिया
और उस पर एक पर्ची लिखकर लगा दी...
'कोई भी मेरा कोट चुराने की कोशिश न करें, मैं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन हूं।'
थोड़ी देर बाद वह साहब वापस वहां आए, तो देखा कोट गायब था...
और वहां दूसरी पर्ची रखी हुई थी जिस पर लिखा था-
'मुझे पकड़ने की कोशिश मत करना, मैं दौड़ने में वर्ल्ड चैंपियन हूं।'
पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा - तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो... क्या सोच रही हो?
.
.
.
पत्नी बोली - नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी 'कोशिशों' में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो...!
आगे पढ़ें