Home Lifestyle Twitter Reaction On Budget 2017 18

बजट को लेकर ट्विटर वालों ने जो कहा वो कोई और नहीं कहेगा!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 06:31 PM IST
विज्ञापन
बजट
बजट - फोटो : source/twitter
विज्ञापन

विस्तार

जब हर जगह बजट ही बजट चल रहा है। तो हमने सोचा हम क्यूं पीछे रहें। तो लीजिए बजट स्पेशल पेश है एक और। जो सबसे मस्त है अभी तक का। जब बजट आता है तब सिर्फ टीवी वालों का एक्सपर्ट कमेंट नहीं आता है। एक और प्रजाति है। जिसे ट्विटर प्रजाति कहते हैं। इनका भी एक्सपर्ट कमेंट भरपूर आता है। इनको तो बस मौका मिलना चाहिए! 


आज का एक्सपर्ट कमेंट क्या-क्या आया...? 

 

1. 'इन भाईसाहब का कहना है, आज टीवी वाले बजट की रिपोर्टिंग कैसे करेंगे.... '

-अभी वित्तमंत्री घर से निकल चुके हैं। 
-अभी एक ठेले पर रुके हैं।
-अभी छोले-कुलचे का ऑर्डर दिया है। 
-अभी और छोले मांग रहे हैं! 

 





2. 'जितनी बार भी वित्तमंत्री कह रहे हैं, बजट के लिए 48, 000 करोड़, 50, 000 करोड़ मेरा चेहरा ऐसा हो रहा है... '
 


3. बजट के दौरान राहुल गांधी का रिएक्शन... 
 


4. उम्मीद करता हूं, इस बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली, सिरीश कुंदर, राम गोपाल वर्मा और साजिद खान को 1000 करोड़ अलॉट कर देंगे। जिससे उनको दोबारा फिल्म बनाने की जरूरत ही ना पड़े... 
 


5. 'एक ने कहा अरुण जेटली पन्ने पलटने के लिए बार-बार मुंह में उंगली लगा रहे हैं ये अजीब लग रहा है।' 
लगे हाथ एक ने स्नैपशॉट निकाला और जवाब चेप दिया... 

'जब कुछ नहीं मिलता है तो बकैती शुरू...'

 


6. इनको कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। बजट में आखिर चल क्या रहा है...  

तभी लिख रहे थे, 'काश! इकनॉमिक्स की क्लास में थोड़ा ध्यान दिया होता...' 

 


7. मंत्री जी ने जैसे ही कहा होगा, अब पार्टियों की फंडिंग अगर 2000 रुपए से ज्यादा की होगी उसके लिए बैंक से बोंड लेना होगा तब...
    'वहीं लोकसभा में कितनों की लहर गई होगी'

 


 


8. जब आपको पता चलता है कि...
केस-1: टैक्स पे करने की सीमा बढ़ा दी गई है और फिर
केस-2: आपको पता चलता है कि आपके पास जॉब ही नहीं है

 


9. बजट भाषण के बाद हर एक ईमानदार टैक्स पेयर का रिएक्शन... 
 

वैसे तो थे और भी लेकिन जो बेस्टम बेस्ट थे वो लगा दिया! मजे कीजिए!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree