उर्मिला मातोंडकर और अक्षय कुमार का यह गाना तो आपने सुना ही होगा 'ये खबर छपवा दो अखबार में,पोस्टर लगवा दो बाजार में' ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने भी किया है। आए दिन हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देखते हैं जब भी कोई इंसान रिलेशनशिप में होता है वह फेसबुक,व्हाट्सऐप पर अपना स्टेटस इन रिलेशनशिप लगता है लेकिन इस कपल ने इन सबसे हटकर कुछ अलग किया है जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे।
दरअसल लंबे समय से रिलेशन में रह रहे कपल ने अपने घर और रिश्तेदारों तक इस बात की जानकारी देने के लिए अपने रिलेशनशिप के बारे में सभी को फेसबुक और इंस्टा के जरिए बताने की जगह ब्रिटेन के न्यूज पेपर 'द टाइम्स' में पोस्टर छपवाकर बताया है।
मिस्टर एडम ट्रबल और मिस हेलेन इंग्रिड बेनेट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले उन्होंने अपने रिश्तेदारों को बताने के लिए इससे बेहतर तरीका कोई और नहीं समझा। congratulations का मैसेज देते हुए दोनों ने यह खबर अखबार में छपवाई है। हालांकि इस खबर को जानने के बाद उनके परिवार वाले बहुत खुश है।
एक कपल ने अपने रिलेशनशिप की जानकारी न्यूज पेपर में छपवाकर दिया...