Home Omg Fraud Case Woman Was Asking For Financial Aid In The Name Of Cancer Cheated Lakhs Of Rupees

Fraud Case: सात साल से कैंसर के नाम पर लूट रही थी लाखों रुपये, शातिर महिला इस तरह देती थी ठगी को अंजाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 12 Jul 2022 04:55 PM IST
विज्ञापन
fraud
fraud - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Fraud Case: जहां जमाना काफी आगे बढ़ रहा है, वहीं धोखाधड़ी भी साथ-साथ बढ़ती जा रही है। आकजल लोग भावनाओं से खेलते हुए ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला अमेरिका में देखने को मिला, जहां रहने वाली अमांडा क्रिस्टीन रिले (Amanda Christine Riley) ने लोगों को अपनी झूठी बीमारी के बारे में बताकर 80 लाख से भी अधिक रुपये अपनी जेब में भर लिए। आपके जानकर हैरानी होगी कि बीमारी भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का बहाना बनाया। जाहिर सी बात है कि कैंसर के इलाज (Cancer Treatment) के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन इस महिला ने लोगों के मददगार होने का गलत फायदा उठाया और सभी के साथ ठगी की। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने लोगों से पैसों की ठगी करने के लिए एक ब्लॉग भी शुरू किया था। साथ ही लोगों को अपनी झूठी बीमारी पर यकीन दिलाने के लिए वह Lymphoma Can Suck It ब्लॉग पर लिखती भी थी।

सात साल से कर रही थी ठगी 
रिपोर्ट की मानें तो महिला ने पहली बार अपनी बीमारी की कहानी 2012 से बनानी शुरू की थी। इसके बाद लगभग सात साल से महिला इस तरह से लोगों को धोखा देकर पैसे ऐंठ रही थी। जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को हुई, पुलिस ने महिला से सारे पैसों को लौटाने को कहा।

लाखों की ठगी को दिया अंजाम
एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला खुद को कैंसर पीड़ित बताकर अब तक लोगों से कुल 81 लाख रुपये की डोनेशन ले चुकी है। कहा जा रहा है कि महिला इतनी शातिर थी कि उसके परिवार या दोस्तों तक को भी फ्रॉड के बारे में मालूम नहीं लगने दिया। वह अकेले ही सारा खेल खेल रही थी।  

महिला ने सिर तक मुंडवाया 
इतना ही नहीं बीमारी का यकीन दिलाने के लिए महिला अपना सिर तक मुंडवा चुकी है। ऐसे में कई लोगों ने भरोसा करके महिला के इलाज के लिए आर्थिक मदद की। 

ऐसे में अमांडा क्रिस्टीन रिले पर फ्रॉड का केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी होने पर कई लोग आग बबूला भी दिखाई दिए।           
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree