Home Omg Holi 2023 Holi Is Not Being Celebrated In This Village Fo 200 Years Bhiar Know The Reason Behind It

Holi 2023: बिहार के इस गांव में 200 साल से नहीं मनाई जा रही होली, जानिए क्या है वजह

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 08 Mar 2023 01:56 PM IST
सार

होली के दिन गांव के लोग न तो एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते है और न ही होली मनाते हैं। होली में पकवान भी नहीं बनाए जाते हैं।

विज्ञापन
बिहार के इस गांव में 200 साल से नहीं मनाई जा रही होली
बिहार के इस गांव में 200 साल से नहीं मनाई जा रही होली - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार

Holi 2023: देशभर में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाता है, तो बिहार का एक गांव है जहां पर बीते करीब 200 साल से होली नहीं मनाई जा रही है। राज्य के तारापुर अनुमंडल के असरगंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सजूआ पंचायत के सती स्थान गांव में होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है। इस गांव में करीब 1500 लोग रहते हैं। 

होली के दिन गांव के लोग न तो एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और न ही होली मनाते हैं। होली में पकवान भी नहीं बनाए जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के गांव के लोग भी इस गांव के लोगों पर रंग नहीं फेकते हैं। 

बताया जाता है कि इस गांव में पति और पत्नी रहते थे। होली के दिन पति की मौत हो जाती है और गांव के लोग उसके दाह संस्कार के लिए शव को लेकर जाने लगते हैं। लेकिन अर्थी से शव बार-बार गिर जा रहा था, जबकि पत्नी को लोगों ने घर में बंद कर दिया था। 

Holi 2023: 150 सालों से इन गांवों में नहीं मनाई गई होली, जानिए इसके पीछे की वजह

इसके बाद गांव वालों ने घर का दरवाजा खोलकर पत्नी को घर से बाहर निकाला, तो वह अर्थी के पास चली गई और कहने लगी कि वह अपने पति के साथ सती होना चाहती है। इसके बाद लोगों ने गांव में ही दोनों की चिता तैयार कर दी। इसी दौरान अचानक पत्नी के हाथों की छोटी अंगुली से आग निकलने लगती है और आग से पति-पत्नी की चिता जल जाती है। 

Holi Jokes: होली के मौके पर पढ़िए यह झन्नाटेदार चुटकुले, हंस-हंस कर हो जाएगा बुरा हाल

ग्रामीणों ने सती स्थल पर मंदिर बनवाया और लोग वहां पूजा करने लगे। इसके बाद से ही इस गांव में होली नहीं मनाई जाती है। ग्रामीण बताते हैं कि जिसने भी चोरी छिपे होली मनाने की कोशिश की उसके साथ कुछ न कुछ बुरा होता है। इसकी वजह से लोग अब होली मनाने से डरते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree