Home Omg If You Are Unmarried Then Never Go To These Countries Otherwise You Have To Pay Tax

अगर शादी नहीं हुई तो इन देशों में मत जाना, टैक्स लगेगा

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: Pankhuri Singh Updated Fri, 21 Dec 2018 09:02 AM IST
विज्ञापन
If you are unmarried then never go to these countries otherwise you have to pay tax
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार

किसी राज्य द्वारा लोगों या विभिन्न संस्थाओं से जो धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते हैं।टैक्स सरकार की आय का एक साधन है।इन पैसों से सरकार लोगों के लिए देश में निर्माण और अन्य जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराती है। टैक्स भी कई तरह के होते हैं जैसे हमारी आमदनी पर लगने वाला टैक्स, घर और जमीन पर लगने वाला टैक्स और बिजली और पानी पर लगने वाला टैक्स। आश्चर्य करने वाली बात तो ये है की दुनिया में इन टैक्स से अलग भी कुछ अजीबोगरीब टैक्स लगाए गए हैं।

आपको बताते हैं कि 1821 में अमेरिका के मिसूरी में कुंवारे लड़कों पर टैक्स लगाया गया था। लड़कों को 1 डॉलर बैचलर टैक्स के तौर पर देना पड़ता था। इस टैक्स का मकसद लोगों को शादी के लिए प्रेरित करना था। इसके साथ ही कई और देशों में लड़कों पर टैक्स लगाने का इतिहास रहा है जिसकी शुरुआत 9वीं सदी में हुई थी। जानिए दुनिया के उन देशों के बारे में जहां कुंवारे लड़कों पर टैक्स लगाया गया था। 

अमेरिका 
यहां मानना था कि शादीशुदा लोगों के मुकाबले कुंवारे लोग का व्यवहार अनैतिक होता है। बैचलर टैक्स को लेकर मिशिगन के लोगों ने विरोध भी किया था। उनका तर्क था कि अगर कुंवारे पुरुषों पर टैक्स लग सकता है तो फिर कुंवारी महिलाओं पर भी टैक्स लगना चाहिए। 1934 में कैलिफॉर्निया में 25 डॉलर बैचलर टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया था।लेकिन प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ने दिया गया और यह लागू नहीं हुआ। 

रोम 
रोम में 9वीं सदी के सम्राट ऑगस्ट्स ने बैचलर टैक्स लगाया था। यह बैचलर टैक्स कुंवारों और विवाहित बेऔलाद दंपतियों के लिए था। एक ओर इसका मकसद लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रेरित करना था तो दूसरी ओर अनैतिक व्यवहार को भी रोकना था। यह सरकार के लिए पैसा जुटाने का भी बेहतरीन तरीका साबित हुआ। 

इंग्लैंड 
साल 1695 में इंग्लैंड और फ्रांस के युद्ध के दौरान इंग्लैंड को पैसा जुटाने की जरूरत पड़ी। सरकारी खजाने की आमदनी बढ़ाने के मकसद से इंग्लिश क्राउन ने मैरिज ड्यूटी ऐक्ट लागू किया। इस कानून के मुताबिक, 25 साल से ज्यादा उम्र के सभी कुंवारों को एक निर्धारित राशि टैक्स के तौर पर देनी पड़ती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree