Home Omg Indian Businessman Joginder Singh Salaria Installs 62 Water Handpumps In Pakistan

कभी सनी देओल ने उखाड़ा था पाकिस्तान में हैंडपंप, अब ये भारतीय लगवा रहा

सोनू शर्मा
Updated Thu, 06 Jun 2019 08:09 PM IST
विज्ञापन
व्यंग्य
व्यंग्य - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने 'गदर' फिल्म तो देखी ही होगी। अरे वहीं, जिसमें सनी देओल पाकिस्तान में जाकर गुस्से में उनका हैंडपंप उखाड़ देते हैं। इस बात को अब 18 साल बीत चुके हैं। सनी देओल की इसी करामात के कारण पाकिस्तान के लोगों को पानी पीने की भी दिक्कत हो गई है। हालांकि एक भारतीय बिजनेसमैन ने वहां हैंडपंप लगवाने का बीड़ा उठा लिया है, ताकि लोग प्यासे न रहें, क्योंकि पानी पिलाना तो पुण्य का काम होता है। 

दरअसल, दुबई में रहने वाले भारतीय कारोबारी जोगिंदर सिंह सलारिया ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के एक गरीब इलाके में 62 हैंडपंप लगवाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलारिया को सोशल मीडिया के जरिये मालूम पड़ा कि पानी के बिना थारपरकर जिले की दशा तो बेहद ही खराब है, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वहां हैंडपंप लगवाए। इसके अलावा उन्होंने वहां अनाज की बोरियां भी भिजवाईं।  

खलीज टाइम्स के मुताबिक, जब पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, तब यह भारतीय पाकिस्तान के गरीब गांवों में हैंडपंप लगवा रहा था। 

अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर एक हैंडपंप के बदले 62 हैंडपंप देने की क्या जरूरत थी? पाकिस्तान के लोग भी इस बात से चिंतित हैं कि कहीं फिर से इन हैंडपंप को उखाड़ने के लिए कोई 'सनी देओल' तो नहीं जाएगा ना। 

नोट: यह खबर एकदम सही है, लेकिन हमने आपके लिए इसे व्यंग्यात्मक शैली में पेश किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree