लोगों को अपनी रातों की नींद बड़ी प्यारी होती है। इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब आप रात को सो रहे हों और अचानक कुछ आवाज आए, तो नींद तुरंत बिगड़ जाती है और उठकर देखना शुरू कर देते है कि आखिर ये आवाज आ कहां से रही है। ऐसा ही कुछ वाक्या गुजरात के वडोडरा में रहने वाले महेंद्र पढ़ियार के साथ हुआ।