अक्सर नवजात बच्चों का ख्याल बहुत सावधानी से रखा जाता है। ऐसे में नवजात बच्चे के खाने पीने पर मां बहुत ध्यान देती है। अधिकतर मां अपने बच्चे को भरपूर दूध पिलाती हैं जिससे उनका बच्चा ताकतवर और स्वस्थ रहे, लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं, वो अपनी नवजात बच्ची को अभी से डाइटिंग करवा रही है। दरअसल, महिला अपनी बच्ची को रात में भरपेट दूध भी नहीं देती है। अब आप सोच रहो होंगे कि आखिर कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है, तो आइए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है।
केली नाम की मां हाल ही में पैदा हुई अपनी बच्ची सवीना को भरपेट दूध नहीं पिलाती है। रिपोर्ट के मुताबिक केली ने नवजात बच्ची को डाइटिंग कराने के पीछे एक दिलचस्प वजह बताई है। महिला का कहना है कि ऐसा करने के लिए उसे डॉक्टरों ने सलाह दी है।
रात में कम दूध पिलाने की दी सलाह
डॉक्टरों के मुताबिक नवजात बच्चे को 6 महीने तक हर दो घंटे पर मां का दूध पिलाना चाहिए। वहीं केली अपने नवजात बच्चे को डाइटिंग करवा रही है और उसे 5 घंटे बाद दूध पिलाती है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, केली भले ही अपनी बच्ची को रात में भरपेट दूध नहीं पिलाती है, लेकिन दिन में वो अपनी बच्ची को प्रॉपर फीड करवाती है।
केली का कहना है कि उनकी बच्ची हर रोज 55 आउंज दूध पी जाती है, जबकि डॉक्टर ने उसे 30 आउंज तक ही दूध पिलाने को कहा है। ये एक तरह से डाइट जैसा ही है। खास बात ये है कि बच्ची केवल मां का दूध पीती है। उसे बॉटल या फिर पैसिफायर पसंद नहीं है।
डॉक्टर ने दी सलाह
केली ने एक वीडियो में बताया कि वो अपनी बेटी को चेकअप के लिए लेकर गई थी, जहां डॉक्टर ने उसे बताया कि उनकी बच्ची का वजन सामान्य बच्चों की तुलना में 93 सेंटाइल अधिक है।
लंबाई के हिसाब से वजन अधिक
डॉक्टर ने 10 किलोग्राम की इस बच्ची को देखकर उसे डायट कराने की सलाह दी है। इससे उसका BMI (बॉडी मास इंडेक्स) नॉर्मल हो सकता है। मां ने ये भी बताया कि बच्ची का सिर उसके शरीर की तुलना में काफी बड़ा है। उसका वजन भी लंबाई के हिसाब से अधिक है।
आगे पढ़ें
केली नाम की मां हाल ही में पैदा हुई अपनी बच्ची सवीना को भरपेट दूध नहीं पिलाती है। रिपोर्ट के मुताबिक केली ने नवजात बच्ची को डाइटिंग कराने के पीछे एक दिलचस्प वजह बताई है।