Home Omg Oh Teri Ki The Bike That Was Stolen Five Years Ago Was Using By Up Police Constable

वाह रे! यूपी पुलिस... जिस बाइक की शिकायत कर चप्पलें घिस रहा था शख्स, सिपाही मौज से चला रहा था उसे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नितेश श्रीवास्तव Updated Sat, 15 Dec 2018 05:26 PM IST
विज्ञापन
Motocycle
Motocycle
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर प्रदेश की पुलिस के कारनामे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आए दिन उनके किस्से, महकमे की शान में चार चांद लगाते रहते हैं। इस बार जो जानकारी सामने आई है उसे जानने के बाद आप अपने सिर के बाल भी नोच सकते हैं। क्योंकि इस बार वो हुआ है जो अब तक साउथ की फिल्मों में नहीं दिखाया गया है। 

घटना आगरा की है। यहां आज से करीब 5 साल पहले एक शख्स की बाइक गायब हो गई थी। मोटर साइकिल गायब हुई, थाने में रिपोर्ट कराई। फिर कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाकर अपनी चप्पलें घिसा ली। थक हार कर मान लिया कि जो बाइक चोरी हुई थी। वह अब नहीं मिलेगी। वो भी भूल गया था और पुलिस वाले भी भूल गए थे कि बाइक चोरी हो चुकी है। लेकिन तभी ऐसा कुछ हुआ कि सारी कहानी ही पलट गई।

दो दिनों पहले, पीड़ित के पास चोरी हुई बाइक का चलान पहुंचा। फोटो चलान थाना हरिपर्वत पुलिस द्वारा किए गए थे जिसमें उल्लेख था कि आपने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए आपको चालान की राशि भरनी पड़ेगी। पीड़िता का सिर भन्नाया, क्योंकि यह बाइक तो वही है जो साल 2013 में चोरी हुई थी और थाना एत्माद्दौला में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 

बाइक की खोज में पीड़ित शख्स हरिपर्वत चौराहे के पास चक्कर लगाने लगा। ये वही जगह है जहां आखिरी बार उसकी बाइक को देखा गया था। दो तीन चक्कर लगाने के बाद एक दिन पीड़ित को अपनी बाइक दिखाई दे गई। फिर क्या था, युवक ने बाइक सवार पर झपट्टा मार दिया। थोड़ी देर धक्का मुक्की के बाद पता चला कि यह बाइक चोरी की है। और जो शख्स इस बाइक को चला रहा है वो यूपी पुलिस का कर्मचारी है। 

सिपाही ने बताया कि उसे बाइक सिकंदरा इलाके में लावारिस हालत में मिली थी जिसे वो ले आया था। मामला बिगड़ता हुआ देख सिपाही बाइक थाने में छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि बाइक उसकी है जोकि इटावा में उसके पिता के नाम से ली गई थी। मामले की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में चटखारे ले-लेकर की जा रही है।  

मूल खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree